-
बॉलीवुड के हैंडसम स्टार ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बीच का खास रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। हाल ही में सबा आजाद के 39वें जन्मदिन के मौके पर, ऋतिक ने अपनी लेडीलव के लिए खास तस्वीरें और प्यारे संदेश के साथ उन्हें बर्थडे विश किया। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
1 नवंबर को सबा के बर्थडे पर ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी कई अनदेखी और रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें कपल का बेमिसाल प्यार और गहरा कनेक्शन नजर आया। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
इन तस्वीरों में ऋतिक और सबा एक साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में ऋतिक सबा की बाहों में नजर आ रहे हैं, वहीं एक और फोटो में दोनों एक पेड़ को गले लगाए हुए हैं। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
कपल ने इस दिन का पूरा मजा लिया और साथ में साइकिलिंग, खाने-पीने जैसी एक्टिविटीज भी की। एक फोटो में सबा फनी फेस बनाती दिख रही हैं, जिसे देख ऋतिक हंसते नजर आ रहे हैं। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
दोनों ने साथ में रेस्टोरेंट में डिनर किया और छुट्टियों का मजा लिया। वहीं, एक तस्वीर में सबा ग्रीन ओवरकोट में धूप में पोज देती नजर आईं। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
इन फोटोज के साथ ऋतिक ने एक खास कैप्शन भी लिखा, “हैप्पी बर्थडे सा। तुम्हारे होने के लिए थैंक्यू।” इस प्यारे संदेश के साथ उन्होंने दिल का इमोजी भी बनाया। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
ऋतिक और सबा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस कपल की जोड़ी को शानदार बताते हुए उनके रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
बता दें, बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार चुके हैं और अक्सर अपने खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर करते हैं। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
हालांकि, दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर है, लेकिन इस कपल ने साबित कर दिया है कि प्यार उम्र की सीमाओं से परे होता है। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
-
ऋतिक की पर्सनल लाइफ भी हमेशा से चर्चा में रही है। उन्होंने साल 2014 में अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक लिया था। अब सबा आजाद के साथ अपने रिश्ते में वे बेहद खुश हैं और अपनी लेडीलव के साथ बिताए हुए पलों को हमेशा खुलकर शेयर करते हैं। (Photo Source: @hrithikroshan/instagram)
(यह भी पढ़ें: राहा ने पापा रणबीर और मां आलिया संग कुछ इस तरह की दिवाली पूजा, नन्हें हाथों में पकड़ी आरती की थाली)
