-
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा के बीच फिल्म अभिनेता रितिक रोशन ने कहा है कि वह अभी भी अकेले हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
जब रितिक से यह पूछा गया कि कंगना के साथ बढ़ती निकटता संबंधी अफवाह पर वह क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि ओ माई गॉड मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं।
-
90 के दशक में आयी 'आशिकी' फिल्म की गीत 'धीरे-धीरे' की नई धुन पर यो यो हनी सिंह के गाये गीत को जारी करते हुए उन्होंने यह बात कही।
-
जब उनसे पूछा गया कि वह यह गीत किसे समर्पित करना चाहते हैं तो अभिनेता ने कहा, इस समय, मेरे जीवन में कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसे मैं यह गीत समर्पित कर सकूं। हम सभी यह गीत टी-सीरिज प्रमुख भूषण कुमार के पिता को समर्पित कर रहे हैं।
-
कंगना राणावत के अलावा रितिक रोशन का नाम बॉलीवुड की बोल्ड और सेक्सी अभिनेत्री बिपाशा बसु से भी जोड़ा गया है।
-
यही नहीं बिपाशा से भी पहले रितिक का नाम अभिनेत्री पूजा हेगड़े से भी जोड़ा चा जुका है।
-
नई गीत के वीडियो में रितिक और सोनम कपूर नजर आ रहे हैं जिसका निर्देशन अहमद खान ने किया है।