-

बॉलीवुड के 'बैंग-बैंग' हीरो ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म 'दिल धड़कने दो' में अतिथि भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
-
ऋतिक रोशन का रिश्ता जोया अख्तर के साथ बहुत ही खास है। वह कभी भी जोया को ना नहीं कह सकते इसलिए जब जोया ने इस रोल के लिए ऋतिक से बात की तो उन्होंने खुशी खुशी इस बात के लिए हां कर दी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ऋतिक इसके पहले जोया के साथ दो फिल्म 'लक बाय चांस' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में काम कर चुके हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ऋतिक ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा था, फ्रेंकली मुझे बहुत ही जलन हो रही है उन एक्टर्स से जिन्होंने जोया के साथ 'दिल धड़कने दो' पर काम किया है। आपने इसका ट्रेलर देखा या नहीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उल्लेखनीय है कि 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर और अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म 5 जून को प्रदर्शित होगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)