-

झलक दिखला जा के सीजन 10 में उस वक्त धमाल मच गया जब रितिक रोशन और जैक्लीन फर्नांडीज डांस फ्लोर पर आए। दोनों ने कई रोमांटिक गानों पर डांस भी किया। दर्शक भी इंडस्ट्री के दो हॉट एक्टर्स को एकसाथ देखकर खुश हो गए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
इससे पहले जैक्लीन और रितिक को ए फ्लांइग जट्ट के बीट पर बूटी गाने पर डांस करते हुए देखा गया था। मंगलवार की शाम को काबिल का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ऋतिक इसमें एक अंधे शख्स की भूमिका में हैं और यामी के साथ पहली बार उनकी जोड़ी दिख रही है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
रितिक की डांसिग स्किल्स पर किसी को शक नहीं है। लेकिन करण जौहर के साथ डांस करते हुए उन्हें थोड़ी परेशानी जरूर हुई। (Image Source: Varinder Chawla)
-
जहां हर कोई अनोखे तरह के डांस करने में बिजी था। वहीं जैक्लीन और फराह अजीब तरह के पोज दे रही थीं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
झलक दिखला जा जैक्लीन का एक जज को तौर पर पहला रिएलिटी शो था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
बेशक शो खत्म हो गया है लेकिन इंडस्ट्री के दो बेस्ट फ्रेंड करण और फराह के बीच रोमांस जारी है। (Image Source: Varinder Chawla)