-

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने वाली तान्या मित्तल आज एक ऐसा नाम हैं, जो संघर्ष, आत्मविश्वास और एंटरप्रेन्योरशिप की मिसाल बन चुका है। तान्या न सिर्फ एक सफल बिजनेसवुमन हैं, बल्कि फिलैंथ्रोपिस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर, पॉडकास्टर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पूर्व मॉडल भी हैं। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram)
-
तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में पूरे 18 हफ्तों तक अपना दबदबा बनाए रखा और टॉप-5 कंटेस्टेंट में भी जगह बनाई और आज भी वह खबरों में बनी हुई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तान्या ने महज 500 रुपये से 19 साल की उम्र में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया था? आइए उनके इस बिजनेस के बारे में और विस्तार से जानते हैं। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram)
-
बचपन की चुनौतियां और मजबूत इरादे
27 सितंबर 2000 को ग्वालियर में जन्मी तान्या मित्तल का बचपन आसान नहीं रहा। जन्म से ही उन्हें क्लेफ्ट लिप और पैलेट जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा और स्कूल में बुलिंग भी झेलनी पड़ी। लेकिन इन कठिनाइयों ने उनके हौसले को तोड़ने के बजाय और मजबूत किया। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram) -
पढ़ाई से बिजनेस तक का सफर
तान्या ने ग्वालियर के विद्या पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी की और बाद में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की। इसके बाद, अपने बिजनेस के सपनों को पूरा करने के लिए, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने पूरी तरह से एंटरप्रेन्योरशिप पर फोकस किया। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram) -
₹500 से शुरू हुआ ‘हैंडमेड लव’
सिर्फ 19 साल की उम्र में तान्या मित्तल ने महज ₹500 की पूंजी से अपने ब्रांड ‘हैंडमेड लव बाय तान्या’ की शुरुआत की। शुरुआत में यह ब्रांड पर्सनलाइज्ड हैंडक्राफ्टेड गिफ्ट्स पर केंद्रित था। तान्या ने सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम, को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram) -
उनकी क्रिएटिव मार्केटिंग और लगातार मेहनत का नतीजा यह रहा कि आज ‘Handmade Love’ 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवा दे चुका है, 300 से अधिक लोगों को रोजगार देता है, और साड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स जैसे प्रोडक्ट्स ऑफर करता है। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram)
-
ब्यूटी पेजेंट से अंतरराष्ट्रीय पहचान
बिजनेस के साथ-साथ तान्या ने ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में भी नाम कमाया। उन्होंने मिस टूरिज्म इंडिया 2018, और मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 (लेबनान), का खिताब जीतकर भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram) -
मोटिवेशनल स्पीकर और लेखिका
तान्या मित्तल एक प्रभावशाली मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने भारत के विभिन्न शहरों में कई TEDx Talks दिए हैं, जहां वह युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों के पीछे डटे रहने की प्रेरणा देती हैं। इसके अलावा वह एक पोएट और राइटर भी हैं, जो अपने शब्दों के जरिए लोगों को मोटिवेट करती हैं। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram) -
समाज सेवा और सामाजिक योगदान
बिजनेस और ग्लैमर से परे, तान्या समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। वह क्लेफ्ट लिप और पैलेट से जूझ रहे बच्चों के लिए जागरूकता अभियान, और मेडिकल असिस्टेंस प्रोग्राम्स को सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा वह Bliss Foundation की एसोसिएट डायरेक्टर भी हैं। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram) -
बिग बॉस 19 और चर्चा में नाम
बिग बॉस सीजन 19 में बतौर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मौजूदगी ने उन्हें जबरदस्त चर्चा में ला दिया। उनकी साड़ियों का अंदाज, स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर वाली छवि, बॉडीगार्ड्स और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में रहीं। ‘वीकेंड का वार’ में खुद सलमान खान भी उन्हें लेकर बात करते नजर आए। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram) -
अवार्ड और ऑनर्स
तान्या को अब तक कई प्रेस्टिजियस अवार्ड मिल चुके हैं, जिनमें शामिल हैं- अमिटी कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवॉर्ड, एशियन एक्सीलेंस अवॉर्ड, नारी शक्ति अवॉर्ड, यंगेस्ट वुमन अचीवर अवॉर्ड (डॉ. शशि थरूर द्वारा), और यशोधरा राजे सिंधिया अवॉर्ड (ग्वालियर)। (Photo Source: @tanyamittalofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: रोमांस के साथ स्वाद का तड़का, ये 7 फूड-बेस्ड कोरियन ड्रामा जीत लेंगे आपका दिल)