-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और नामचीन बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। 12 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वे 53 वर्ष के थे। उनके निधन के बाद एक बार फिर उनके जीवन और खासतौर पर उनके बच्चों के साथ उनके रिश्ते की चर्चा हो रही है। (Photo Source: @priyasachdevkapur/instagram)
-
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी और बच्चे
करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने साल 2003 में मुंबई के ‘कृष्णा राज’ बंगले में भव्य शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए—बेटी समायरा (जन्म 2005) और बेटा कियान (जन्म 2010)। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। (Photo Source: @therealsamairakapoor/instagram) -
तलाक के बाद भी बच्चों से जुड़ा रहा संजय का रिश्ता
हालांकि करिश्मा और संजय के बीच तलाक विवादास्पद और लंबे समय तक चला, लेकिन इसके बावजूद संजय कपूर का अपने बच्चों के साथ भावनात्मक रिश्ता बना रहा। वे कई बार समायरा और कियान के साथ सार्वजनिक जगहों पर नजर आए। (Photo Source: @priyasachdevkapur/instagram) -
संजय ने हमेशा अपने बच्चों के खास पलों में उनकी जिंदगी का हिस्सा बनने की कोशिश की। खास बात यह रही कि तलाक के बाद भी उन्होंने कभी पिता के अपने फर्ज से मुंह नहीं मोड़ा। (Photo Source: @priyasachdevkapur/instagram)
-
बेटी समायरा के 18वें जन्मदिन पर खास भावनात्मक पोस्ट
साल 2023 में जब समायरा 18 साल की हुईं, तो संजय ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था: “एक पिता अपनी बेटी का हाथ थोड़ी देर के लिए थामता है, लेकिन उसका दिल हमेशा के लिए थामे रखता है। हैप्पी 18वां बर्थडे मेरी पहली मोहब्बत, समायरा।” (Photo Source: @therealsamairakapoor/instagram) -
उन्होंने आगे लिखा, “जिंदगी को पूरी जिम्मेदारी के साथ जियो और हर पल का आनंद लो। तुम अंदर और बाहर दोनों से खूबसूरत हो। हम सब तुम पर गर्व करते हैं।” यह पोस्ट दर्शाता है कि संजय कपूर के लिए उनके बच्चे सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि दिल के बहुत करीब थे। (Photo Source: @therealsamairakapoor/instagram)
-
दूसरी शादी और ब्लेंडेड फैमिली का तालमेल
तलाक के एक साल बाद, संजय ने मॉडल और एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से शादी की। इस शादी से उन्हें एक बेटा अजारियस हुआ। प्रिया की पहली शादी से एक बेटी सफीरा भी है। चाहे समायरा और किआन हों या अजारियस और सफीरा— संजय का सभी बच्चों से रिश्ता बेहद सहज, सरल और प्यार भरा रहा। (Photo Source: @priyasachdevkapur/instagram) -
प्रिया ने भी संजय के पहले विवाह से हुए बच्चों के साथ कॉर्डियल रिलेशन बनाए रखे। प्रिया अक्सर समायरा और कियान के साथ खास मौकों पर देखी गईं और उन्होंने इस ‘ब्लेंडेड फैमिली’ का रिस्पेक्टफुल बैलेंस बनाए रखा। (Photo Source: @priyasachdevkapur/instagram)
-
त्योहारों में भी एकजुट दिखता है कपूर परिवार
रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर यह परिवार हर साल एक साथ त्योहार की खुशियां मनाता था। समायरा, किआन, अजारियस और सफीरा एक-दूसरे को राखी बांधते हैं और प्यार से भरे इस रिश्ते की मिसाल पेश करते हैं। (Photo Source: @therealsamairakapoor/instagram) -
जब अजारियस की पहली दिवाली थी, तब पूरे परिवार ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई थी। इस मौके पर सभी ने लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहने थे। तस्वीर में संजय कपूर अपनी गोद में किआन और अजारियस को लिए हुए थे, वहीं उनकी पत्नी प्रिया, बेटी सफीरा और समायरा ने साथ में मुस्कुराते हुए पोज दिया। (Photo Source: @priyasachdevkapur/instagram)
-
एक जिम्मेदार पिता की पहचान
संजय कपूर भले ही एक सफल उद्योगपति थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता होने के कर्तव्यों को कभी नजरअंदाज नहीं किया। करिश्मा से अलगाव के बाद भी उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश और खुशियों में भागीदारी सुनिश्चित की। (Photo Source: @therealsamairakapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: संजय कपूर संग कैसे शुरू हुई करिश्मा कपूर की लव स्टोरी? क्या करती हैं तीसरी पत्नी)
