-
अपने समय की लोकप्रिय मॉडल और अभिनेत्री रहीं सोफिया हयात जो कि अब नन बन चुकी हैं और गाया मदर सोफिया नाम अपना लिया है, ने हमेशा की तरह नाटकीय अंदाज में शुक्रवार (3 जून) को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। नन की वेशभूषा में आईं सोफिया ने कहा, 'ब्रेस्ट इंप्लांट एक झूठी सच्चाई थी जिसे मैं पर्दे पर दिखा रही थी। मैं अपनी ज़िंदगी दूसरों की शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए नहीं जी सकती।' (फोटो – सोफिया हयात इंस्टाग्राम)
-
सोफिया से जब यह पूछा गया कि एक नन के लिए सेक्स से दूर रहकर अविवाहित या फिर ब्रह्मचर्य जीवन जीना कितना कठिन है। (फोटो – सोफिया हयात इंस्टाग्राम)
-
इस पर उन्होंने कहा, "मैं सेक्स लाइफ जी रही थी। मेरे ब्वॉयफ्रेंड्स थे। ये बदलाव जुलाई 2015 में आया। मैंने खुद से पूछा, मैं किसी और चीज की ख्वाहिश का अनुभव क्यों नहीं कर पा रही हूं? और फिर इस रास्ते को चुना और खुद की वास्तविकता को तलाशा। अब मेरी कोई शारीरिक इच्छाएं नहीं हैं।" (फोटो – सोफिया हयात इंस्टाग्राम)
-
सोफिया के फॉलोअर्स में से कुछ लोग जो लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अश्लील वीडिया पोस्ट करते हैं उनके लिए सोफिया का सिर्फ एक ही संदेश है। (फोटो – सोफिया हयात इंस्टाग्राम)
-
सोफिया ने कहा, 'वैसे लोग जो मुझे शारीरिक तौर पर देखते हैं उनसे कहना चाहूंगी की वे महिलाओं को किसी विषय के तौर पर देखना बंद करें और जो यह चाहते हैं कि सोफिया वापस अपनी जिंदगी में आये तो यह कभी नहीं होगा।' (फोटो – सोफिया हयात इंस्टाग्राम)
-
ब्रिटिश-भारतीय अभिनेत्री और मॉडल सोफिया हयात लगभग एक साल तक क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ भी रिलेशनशिप में रहीं। लेकिन मीडिया में रोहित शर्मा द्वारा जारी एक बयान के बाद उन्होंने (सोफिया ने) ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था। इसकी घोषणा उन्होंने 28 अक्टूबर 2012 को एक ट्वीट में की थी।