-

हालांकि कुछ समय पहले तक वे (सलमान खान के प्रशंसक) कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय को 'भाभी' बुलाते थे, लेकिन फिर वे खुद ही उनसे नफरत करने लगे।
-
वे बेसब्री से 'ईद' का इंतजार करते हैं, इसलिए नहीं कि उन्हें 'बिरयानी' खाने की चाहत होती है, इसलिए क्योंकि वे जानते हैं क हरसाल ईद के मौके पर भाईजान सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है।
-
वे कभी भी सलमान खान का नाम नहीं लेते। या तो वे उनकी (सलमान की) बहुत इज्जत करते हैं। या फिर उनके अनेकों भाई-बहन हैं, लेकिन भाई (BHAI) सिर्फ एक ही है।
-
वे सलमान खान के एनजीओ और उसकी गतिविधियों के बारे में कुछ भी नहीं जानते, लेकिन सिर्फ 'भाई' के लिए उनके प्रशंसक खुद की 'Being Human' टीशर्ट पहनते हैं।
-
सलमान के प्रशंसकों के लिए सबसे जानदार फिल्म दृश्य वो नहीं होता जब करीना कपूर 'फेविकोल से' या फिर मलाइका अरोड़ा खान 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर थिरकतीं हैं, बल्कि सलमान जब अपनी शर्ट उतारते हैं, तब उनके प्रशंसकों की जोश देखते ही बनता है।
-
सलमान के फैन उनके 'किक' की फ्रेंच दाढ़ी से लेकर 'दबंग' के सनग्लासेस तक को नकल करने की कोशिश करते हैं। यहां तक कि वे सलमान की तरह ब्रेसलेट भी पहनने का शौक रखते हैं।