कलर्स टेलीविजन के नागिन सीरियल की हॉट नागिन यानी मौनी राय इन दिनों गोवा में है। (instagram) दरअसल, मोनी किसी शूट के लिए गोवा नहीं गई बल्कि उन्होंने अपनी छुट्टियां सेलिब्रेट करने के लिए गोवा डेस्टीनेशन को चुना है। (instagram) हाल ही उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट instagram पर अपनी और अपने कुछ दोस्तों के साथ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की है। (instagram) -
इन तस्वीरों में वह बिकिनी पहने हुए नजर आ रही है। (instagram)
मौनी राय इन दिनों अपने सीरियल नागिन की वजह से काफी चर्चा में है। (instagram) -
मौनी का बोल्ड अंदाज (Instagram)
-
लेकिन इन दिनों मौनी गोवा घूमने निकली हैं और वहां पर जमकर मस्ती कर रही हैं। (instagram)
-
गौरतलब है कि मौनी और उनकी को-एक्ट्रेस अदा खान ने फिलहाल, शो ‘नागिन’ से कुछ वक्त का ब्रेक लिया है। (instagram)
ब्रेक के बाद मौनी गोवा ट्रिप पर हैं। ताकि वे अपने हैक्टिक शेड्यूल से बाहर निकलकर थोड़े सुकून के पलों का आनंद ले सकें। (instagram) -
ताकि वे अपने हैक्टिक शेड्यूल से बाहर निकलकर थोड़े सुकून के पलों का आनंद ले सकें। (instagram)
वहीं दूसरी तरफ अदा श्रीनगर में छुट्टियां मना रही हैं। (instagram) श्रीनगर की हसीं वादियों में अदा खान। (instagram) -
अपने दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करतीं मौनी। (Instagram)
-
अपनी दोस्त रूपाली के साथ मौनी (instagram)
