-
हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की गर्लफ्रेंड और फिल्म निर्माता, नूर अल्फल्लाफ 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। (Source: @alpacino40/instagram)
-
83 साल के एक्ट अल पचीनो पहले से ही तीन बच्चों के पिता हैं। लेकिन किया आप जानते हैं अल पचीनो ने कभी शादी नहीं की है। (Source: @alpacino40/instagram)
-
अल पचीनो वैसे तो कई रिलेशनशिप में रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। उनका कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है। (Source: @alpacino40/instagram)
-
बात करें उनके बच्चों की, तो उनकी पहली बेटी जूली मैरी का जन्म 1989 में हुआ था। जूली मैरी की मां एक्टिंग कोच जेन टरंट हैं। (Source: @alpacino40/instagram)
-
तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एन्जेलो ने अल पचीनो के जुड़वां बच्चों, एंटोन जेम्स और ओलिविया रोजा को साल 2001 में जन्म दिया था। (Source: @alpacino40/instagram)
-
अल पचीनो ने 2008-18 तक एक्ट्रेस लुसिला पोलाक को भी डेट किया था, लेकिन इन दोनों की कोई संतान नहीं हैं। (Source: @alpacino40/instagram)
-
बात करें नूर अल्फल्लाह की तो एक्टर अल पचीनो उन्हें अप्रैल 2022 से डेट कर रहे हैं। अब जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। (Source: @alpacino40/instagram)
-
बता दें, अमेरिकन एक्टर अल पचीनो ‘सेंट ऑफ़ ए वुमन’, ‘हीट’, ‘सर्पिको’, ‘सी ऑफ लव’, ‘द डेविल्स एडवोकेट’ और ‘द इनसाइडर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। (Source: @alpacino40/instagram)
(यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया में इन इंडियन सेलेब्स ने बिखेरा है अपना जलवा, हैं जबरदस्त फैन फॉलोइंग)
