-
अक्सर लोगों को भूतों की डरावनी कहानियों में काफी इंट्रस्ट होता है। कई लोग तो अपने दोस्तों को डराने के लिए नए-नए प्रैंक करते रहते हैं। वहीं लोगों के इस खास इंट्रस्ट को देख निर्माता निर्देशकों को भी इस टॉपिक पर फिल्में बनाना काफी पसंद है। हॉलीवुड में तो हॉरर फिल्म बनाना एक ट्रेंड सा है। कुछ फिल्में तो ऐसी फी हैं जिन्हें देख आपके पसीने छूट जाएंगे। वहीं इन फिल्मों के बहेतरीन रिजल्ट पाने के लिए कई बार निर्देशक फिल्म की शूटिंग को रियल हॉन्टेटेड प्लेस पर फिल्माते हैं। जिससे दर्शकों को वह डराने में सफल हो सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड की कुछ हॉरर फिल्मों की शूटिंग के दौरान आर्टिस्ट को भूतों के होने का अहसास हुआ था। चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनके सेट पर शूटिंग के दौरान अजीबोगरीब घटनाएं घटीं।
-
सबसे पहले हम बात करते हैं फिल्म द एक्सरसिस्ट की। ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक बुरी आत्मा दूसरे के शरीर में प्रवेश कर जाती थी। वहीं शूटिंग के दौरान कलाकारों को सेट पर काफी अजीबोगरीब घटना होती लगी। इस फिल्म के सेट पर एक कलाकार की मौत भी हो गई थी।
-
फिल्म द ओमेन साल 1976 में रिलीज हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ अजीब सी घटनाएं घटने लगी थीं। लोगों का मानना था कि फिल्म के मेन करेक्टर की वजह से ही ये सब हो रहा है। इस फिल्म के कुछ कलाकार प्लेन क्रैश में मारे गए थे।
-
साल 2012 में आई हॉरर फिल्म द पोस्सेशन की शूटिंग के दौरान भी कई कलाकारों को अजीब सी घटनाए होने लगी थीं। ये फिल्म सच्ची धटना पर आधारित थी। शूटिंग करते वक्त एक्टर्स और क्रू मेंबर के साथ कई हादसे हुए थे।
-
फिल्म द इनक्कीपर्स की शूटिंग से पहले ही निर्देशक को अजीब अजीब से अहसास होने लगे थे। इसके बाद उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
-
फिल्म पोलटेरजिएस्ट की शूटिंग के दौरान भी कलाकार कई हादसों का शिकार हुए थे। यहां तक की फिल्म की शूटिंग के बाद भी कलाकारों के साथ हादसे नहीं रुके। फिल्म की शूटिंग के दौरान नरकंकाल का इस्तेमाल किया गया था।