-
फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाला शायद ही कोई सितारा होगा जो अपने काम के अलावा एक्स्ट्रा इनकम के लिए विज्ञापन नहीं करता होगा। इससे दोनों का ही मुनाफा होता है। एड कराने वाली कंपनियों को एक मशहूर चेहरा मिल जाता है जिसके चलते उन्हें अपना प्रोडक्ट बेचने में आसानी होती है और एक्टर को अतिरिक्त पैसे मिल जाते हैं। कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक और शराब से लेकर सिगरेट तक अलग-अलग एक्टर्स तकरीबन हर तकर के विज्ञापन करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंडरगारमेंट्स का विज्ञापन करती हैं।
-
Megan Fox: जब से मेगन फॉक्स को अचानक ट्रांसफॉर्मर सीरीज से हटाया गया उन्होंने अपना खुद का काम शुरू कर दिया और Frederick's of Hollywood नाम से अपनी खुद की अंडरगारमेंट कंपनी शुरू कर दी। वह खुद ही अपनी इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं और हॉट तस्वीरों में नजर आती रहती हैं।
-
Britney Spears: हॉलीवुड का मशहूर चेहरा ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी खुद की लिंजरी कंपनी The Intimate Britney Spears की मालिक हैं और इसके लिए खुद ही विज्ञापन करती हैं।
-
Heidi Klum: 44 की उम्र में भी लाखों दिलों पर राज करने वाली हेदी Heidi Klum Intimates नाम की अंडरगारमेंट्स बनाने वाली कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं।
-
Ashley Graham: हॉलीवुड स्टार एशले भी Addition Elle नाम की कंपनी के लिए एड करती हैं और इसकी वेबसाइट पर उनकी तमाम तस्वीरें हैं जिनमें वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।
-
Carmen Electra: मैक्सिम मैगजीन के लिए कई बार शूट करा चुकीं कैमरेन With Love From Carmen नाम की लिंजरी लाइन के लिए ऐड करती हैं।
-
Dita Von Teese: डांसर डिटा ने eponymous lingerie collection के लिए कई बार ऐड किया है। अपनी हॉट तस्वीरें वह इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं।
-
Paris Hilton: पैरिस के इंस्टाग्राम पर भी इस तरह की तमाम तस्वीरें अपलोडेड हैं जिनमें वह काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।
-
Elle Macpherson: एले ने भी Elle Macpherson Intimates नाम की अपनी ब्रांड के लिए तमाम फोटोशूट कराए हैं जिनमें वह बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।