-
हॉलीवुड की तमाम ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिसके रंग या खूबसूरती पर कास्टिंग डायरेक्टर्स ने सवाल उठाए और उन्हें रोल देने से मना कर दिया। हालांकि बावजूद इसके उन्होंने अपनी जिद और लगन बनाए रखी और आज वह इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इंडस्ट्री की ऐसी कुछ ही एक्ट्रेसेज के बारे में।
-
Reese Witherspoon: रीज जब इंडस्ट्री में आईं तो कई ऑडीशन्स में उन्हें यह कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया कि उनकी लंबाई कम है।
-
Kat Dennings: कैट जब इंडस्ट्री में आई थीं तो उन्हें कहा गया था कि वह इस काम के लिए पर्याप्त खूबसूरत नहीं हैं। उन्हें उनके दांतों को ठीक कराने के लिए कहा गया और साथ ही रंग थोड़ा डार्क करने को कहा गया। ऐसा इसलिए कि कैट कुछ ज्यादा ही गोरी थीं।
-
Kate Winslet: 9 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं विंसलेट को इंडस्ट्री में एंट्री लेते वक्त कहा गया था कि वह बहुत ज्यादा मोटी हैं और उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए।
-
Sarah Jessica Parker: सेक्स एंड द सिटी की सीरीज में काम कर चुकीं साराह को साल 2007 में मैक्जिम ने “Unsexiest Women Alive” का खिताब दिया था।
-
Lea Michele: मिचेल ने भी अपने करियर की शुरुआत में कई इंटरव्यू दिए जिनमें से कई में उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि वह बहुत बदसूरत हैं।
-
Meryl Streep: 19 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं और 2 बार बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीत चुकीं मेरिल के शुरुआती दौर में उनके नैन-नख्श पर सवाल उठाए गए थे।
-
Jennifer Lawrence: हॉलीवुड फिल्में नहीं देखने वाले दर्शकों में से भी कई जेनिफर को जानते हैं। वह अपने काम में सुपर टैलेंटेड हैं और जरा सोचिए इंडस्ट्री में एंट्री के वक्त उन्हें 'मोटी' कहकर बाहर कर दिया गया था।
-
Lena Dunham: शुरुआती दौर में लीना को काम नहीं मिलने की वजह ज्यादातर लोगों को अजीब लग सकती है लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्हें यह कहकर काम देने से मना किया गया था कि वह कुछ ज्यादा ही 'हॉट' हैं।
-
Mindy Kaling: इस एक्ट्रेस को जो बात कही गई वह शायद ही कोई अभिनेत्री सुनना चाहेगी, लेकिन बता दें कि मिंडी को यह कह कर इंडस्ट्री ने नकार दिय था कि वह 'बदसूरत' हैं।
-
Winona Ryder: रायडर को भी अज्ञात कारणों से इंडस्ट्री ने नकार दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपने काम को दर्शकों के सामने साबित किया।