-
हॉलीवुड एक्ट्रेस जोई किंग सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर हैं। जोई किंग की ट्रोलिंग का करण बनी हैं उनकी कुछ तस्वीरें। दरअसल हाल ही में जोई ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। जोई किंग की ये तस्वीरें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं। इसी फोटोशूट पर वह ट्रोल हो रही हैं। भारतीय यूजर्स जोई को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि मैडम ये हिंदुस्तान है…और यहां खुले में शौच करना मना है।
-
दरअसल जोई ने ब्लैक ड्रोस में अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में उनके बैठने के पोज पर लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं।
-
ट्रोल्स लिख रहे हैं कि जिस तरह से आप बैठी हैं उस तरह से हमारे यहां लोग शौच करने के लिए बैठते हैं।
-
ट्रोल्स जोई की इन तस्वीरों को फोटोशॉप कर फनी मीम्स भी बना रहे हैं।
-
कई यूजर्स जोई के पोस्ट पर इस तरह के मीम्स कमेंट बॉक्स में डाल रहे हैं।
-
बता दें कि जोई हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं। जोई ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है।
-
जोई का नाम हॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में भी शुमार है।