-
दुनियाभर में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रही हैं। लेकिन अगर बात करें एलिजाबेथ टेलर की तो वह एकदम अनोखी थी। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
1950 के दशक में हॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक थीं एलिजाबेथ टेलर। दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ और अपने ऐशो-आराम के लिए सुर्खियों में रहती थीं। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
एलिजाबेथ हॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं। वह सेट पर हमेशा देरी से पहुंचती थीं और डायरेक्टर्स को अपनी इस आदत से चिढ़ाना उनका शौक था। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
एलिजबेथ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि केवल 9 साल की उम्र में वह अपने पिता से ज्यादा कमाई करने लगी थीं। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
एलिजाबेथ के पास दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट ज्वेलरी कलेक्शन था। इस ज्वेलरी कलेक्शन की कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए थी। उनके इस कलेक्शन में 69.42 कैरेट का टेलर बर्टन डायमंड और 50 कैरेट का ला पेरेग्रीना पर्ल डायमंड भी था। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
वह परफ्यूम की भी बड़ी शौकीन थीं, उनके पास खुद का एक परफ्यूम ब्रांड भी था। इससे उन्होंने 8,000 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वो अपनी सारी कमाई लग्जरी लाइफस्टाइल, कीमती गहनों, डिजाइनर कपड़ों, पेंटिंग्स, याज और जेट में उड़ाया करती थीं। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
वहीं एलिजाबेथ का फिल्मी करियर जितना ज्यादा शानदार रहा है, ठीक उसके उलट मैरिड लाइफ बहुत उथल-पुथल भरा रहा है। उन्होंने कुल 8 शादियां की थीं और 7 बार तलाक लिया था। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
कहा जाता है कि सेट पर लेट पहुंचने वाली इस एक्ट्रेस की आखिरी ख्वाहिश थी कि उनकी मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार भी 15 मिनट देरी से किया जाए। वो खुद के फ्यूनरल में भी लेट पहुंचना चाहती थीं। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
-
साल 2011 में एलिजाबेथ का लॉस एंडिल्स के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी मौत के बाद उनके ज्वेलरी कलेक्शन और डिजाइनर कपड़ो की निलामी की गई थी। इससे मिली रकम को एड्स फाउंडेशन को दान कर दिया गया। वहीं एलिजाबेथ अपने 8वें पति के लिए विल में 7 करोड़ छोड़ कर गई थीं। (Source: @elizabethtaylor/instagram)
(यह भी पढ़ें: डीपनेक ग्रीन ड्रेस पहन पति निक जोनस के साथ रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें)