-
अमेरिकी अभिनेत्री कैमरून डियाज ने अपने एक्टिंग करियर से संन्यास के संकेत दिए हैं। हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार डियाज के संभावित संन्यास से उनके फैन्स को झटका लगा है। डियाज ने कहा कि फिलहाल वह कुछ नहीं कर रही हैं और एक तरह से सेमी-रिटायर्ड हैं। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, डियाज इस महीने मीडिया में उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब फिल्म 'द स्वीटेस्ट थिंग' में उनके साथ काम कर चुकीं उनकी सह-कलाकार सेल्मा ब्लेयर (45) ने मजाक में कहा कि डियाज ने अभिनय से संन्यास ले लिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या डियाज, ब्लेयर और क्रिस्टीना एप्लीगेट (46) फिल्म के सीक्वल के लिए फिर साथ आएंगी, तो तीनों ने मजाक में कहा कि वे वास्तव में कुछ नहीं कर रही हैं और सीक्वल में साथ आने के लिए तैयार हैं। डियाज ने कहा, "मैं वास्तव में कुछ नहीं कर रही हूं।" जबकि एप्लीगेट ने कहा, "मैं भी कुछ नहीं कर रही हूं। मैं सेमी-रिटायर्ड हूं, मैंने कई सालों से काम नहीं किया है। मैं एक मां हूं।" चलिए देखते हैं खूबसूरत अभिनेत्री कैमरून डियाज की कुछ तस्वीरें। (All Photos: Social Media)
-
कैमरून डियाज का जन्म 30 अगस्त 1972 को अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया में हुआ था।
-
डियाज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।
-
डियाज ने मॉडलिंग में सफलता पाने के बाद एक्टिंग करनी शुरू की।
-
उन्होंने अपने अभिनय के अलावा अपनी खूबसूरती से भी काफी लोकप्रियता बटोरी।
-
साल 1994 में आई फिल्म 'द मास्क' से उन्हें जबरदस्त कामयाबी मिली।
-
डियाज द्वारा अभिनीत फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है।
-
वह आखिरी बार 2014 में फिल्म 'एनी' में नजर आई थीं।
-
लोग डियाज को एक लेखिका के तौर पर भी जानते हैं।
-
कैमरून डियाज के संन्यास से हॉलीवुड फैन्स काफी निराश होंगे।