-
टीवी के जाने-माने सितारे हितेन तेजवानी ने रविवार को पत्नी गौरी प्रधान के साथ अपनी 14 वीं मैरिज एनीवर्सरी सेलिब्रेट की। हितेन और गौरी ने सिंपल अंदाज में जश्न किया। इस मौके पर हितेन और गौरी ने एक-दूसरे के होठों पर किस पर शादी की सालगिराह की बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हितेन-गौरी की ओर से एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में कुछ करीबी दोस्त संग परविार के लोग शामिल हुए थे। इस दौरान सभी ने फोटो के लिए पोज भी दिए। पत्नी संग लिपलॉक की तस्वीर को खुद हितेन ने ऑफशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। तस्वीर शेयर करते हुए हितेन ने कैप्शन लिखा, ''शादी की सालगिराह मुबारक हो मेरी दुनिया गौरी प्रधान। तुम मेरे लिए सब कुछ हो।'' हितेन तेजवानी कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। जी टीवी के चर्चित शो 'पवित्र रिश्ता' में 'मानव' के किरदार से अलग पहचान बनाई थी। इसके अलावा हितेन कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 11' का भी हिस्सा रह चुके हैं। (फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
गौरी प्रधान संग हितेन तेजवानी। (फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
हितेन तेजवानी पत्नी गौरी प्रधान के साथ नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
एक्टर हितेन तेजवानी पत्नी गौरी संग काफी खुश नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
गौरी प्रधान संग हितेन तेजवानी। (फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
अभिनेता हितेन तेजवानी।(फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
गौरी प्रधान संग हितेन तेजवानी। (फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
हितेन और गौरी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- हितेन तेजवानी इंस्टाग्राम अकाउंट)