
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, उनका जन्म हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में 24 अक्टूबर 1976 में हुआ था। (Photo-instagram) मल्लिका ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मिरांडा हाऊस से की, रियल लाइफ में उनका असली नाम रीमा लांबा है। (Photo-instagram) -
मल्लिका ने अपना नाम रीमा की जगह मल्लिका रखा, ऎसा उसने रीमा नाम की अन्य अभिनेत्रियों से नाम की समानता के कारण होने वाले कनफ्यूजन को दूर करने के लिए किया। (Photo-instagram)
मल्लिका के फैशन के बारे में बात की जाए तो उनका स्टाइल स्टेटमेंट किसी से मिलता जुलता न होकर सबसे अलग है। बोल्ड छवि वाली मल्लिका अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से ही हमेशा से ही फैशन शो का हिस्सा रहती हैं। (Photo-instagram) साल 2004 में फिल्म 'मर्डर' से सुर्खियों में आईं मल्लिका की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'शादी से पहले', 'अगली और हिस्स्स, पगली', 'वेलकम' और मर्डर जैसी फिल्मों में काम किया। (Photo-instagram) बॉलीवुड में ख्वाहिश से डेब्यू करने वाली मल्लिका की इस साल की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस यह फिल्म धमाल नहीं दिखा सकी। (Photo-instagram) यही वजह है कि बॉलीवुड में अब तक मल्लिका की एंट्री सेक्स सिंबल एक्ट्रेस की ही बनी हुई है। मल्लिका भी यह बात मानती हैं कि उन्हें डायरेक्टर्स सीरियसली नहीं लेते और अच्छे रोल्स ऑफर नहीं करते। (Photo-instagram) लेकिन वह भारत की पहली अभिनेत्री है जिसने जैकी चैन के साथ 2005 में आई फिल्म "मिथ" काम किया है। (Photo-instagram) मल्लिका सिर्फ ऐसे ही रोल्स ऑफर किए जाते हैं जिनमें सिवाए एक्स्पोज़िंग के कुछ और नहीं करना होता। फिल्मों के अलावा मल्लिका की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही एक राज बनी रही है। फिर चाहें उनके बैकग्राउंड की बात हो या उनकी शादीशुदा जिंदगी की। (Photo-instagram) लेकिन असल जिंदगी में एक पत्नी भी हैं औऱ एक बेटे की मां भी, वाबजूद इसके वह खुद को सिंगल बताती हैं। मल्लिका के पति का नाम करण सिंह गिल है, जो एक पंजाबी हैं।(Photo-instagram)