-

एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड की ब्लू चेक शर्ट पहनी है। हिना खान अक्सर अपने 'गर्ल पावर' वाले स्लोगन को लेकर काफी चर्चा में रहीं हैं। टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के पिछले सीजन में हिना खान इस स्लोगन को खूब बोलती नजर आई थीं। वहीं इस शो के बाद हिना खान बिग बॉस सीजन 11 में भी कई बार इस स्लोगन को दोहराती दिखीं। अब एक बार फिर से हिना की तरफ से 'गर्लपावर' स्लोगन कहा गया है। दरअसल, हिना ने हाल में जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन भी देती हैं। कैप्शन में हिना खान लिखती हैं- 'वाय शुड बॉयज हैव ऑल द फन। सिर्फ लड़कों को ही फन करने का अधिकार नहीं है। हम कुछ भी पहन सकती हैं और सेक्सी दिख सकती हैं। मैंने कम से कम ट्राय तो किया। #गर्लपावर शुक्रिया रॉकी इस शर्ट के लिए। #आजमूड'रो'वियरकाहै'। बता दें एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का नाम रॉकी जैसवाल है। (फोटो सोर्स: @realhinakhan)
-
हिना खान अक्सर 'गर्ल पावर' का नारा देती दिखाई देती हैं।
-
ऐसे में एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों में बॉयफ्रेंड रॉकी की शर्ट पहने नजर आ रही हैं।
-
अपने बॉयफ्रेंड की शर्ट पहन कर फोटो पोस्ट करने पर हिना कहती हैं कि लड़किया भी कुछ भी पहन सकती हैं।
-
एक्ट्रेस कहती हैं- वाय शुड बॉयज हैव ऑल द फन
-
एक्ट्रेस हिना खान