-
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) नाटक में काम करके हिना खान (Hina Khan) से लेकर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) जैसी एक्ट्रेस अपने काम का लोहा मनवा चुकी हैं। वैसे तो इन एक्ट्रेस पर सभी तरह के कपड़े जंचते हैं लेकिन साड़ी में इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। हिना से लेकर शिवांगी जोशी तक, कैसी लगती हैं ये एक्ट्रेस साड़ी में आईये नजर डालते हैं-
-
जब साल 2009 में इस नाटक की शुरुआत हुई थी तो हिना खान ने सबसे पहले अक्षरा का किरदार निभाया था। (Photo: Hina Khan Instagram)
-
इस वक्त प्रणाली राठौड़ नाटक में अक्षरा का किरदार निभा रही हैं। वह साड़ी में भी खूब जंचती हैं। (Photo:Pranali Rathod Instagram)
-
शिवांगी जोशी इस नाटक का अहम हिस्सा रही हैंं। साड़ी में उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है। (Photo: Shivangi Joshi Instagram)
-
लता सबरवाल इस नाटक के सबसे मुख्य किरदारों में से एक हैं। (Photo: Lata Saberwal Instagram)
-
पारूल चौहान भी ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी हैं। (Photo: Parul Chauhan Instagram)
-
दीपिका सिंह इस नाटक का हिस्सा रही हैं। वह अक्सर साड़ी में भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Photo: Deepika Singh Instagram)
-
पंखुड़ी अवस्थी रोडे ने भी इस नाटक में काम किया है। (Photo: Pankhury Awasthi Instagram)
-
वृषिका मेहता ने भी ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करके काफी नाम कमाया है। (Photo: Vrushika Mehta
Instagram)