-
स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपनी पहचान बनाने वालीं हिना खान के हाथ हॉलीवुड का प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल ये एक इंडो-हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इस इंडो-हॉलीवुड फिल्म को लेकर हिना खान काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें इसी फिल्म से जुड़े उनके किरदार की हैं। हिना खान की इस इंडो-हॉलीवुड फिल्म का नाम है कंट्री ऑफ ब्लाइंड और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं राहत काजमी। (All Pics: Hina Khan Instagram)
-
हिना खान ने कंट्री ऑफ ब्लाइंड से अपने किरदार की तस्वीर शेयर की है। इस फिल्म में हिना खान गोशा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं।
-
फिल्म में हिना खान जिस गोशा का किरदार निभा रही हैं वह एक दिव्यांग लड़की है।
-
गोशा के किरदार में जान डालने के लिए हिना ने दिव्यांग स्कूल से ट्रेनिंग भी ली है।
-
हिना खान इन तस्वीरों में आदिवासी गेटअप में नजर आ रही हैं। उन्होंने जानवरों की खाल और फरों से बने हुए कपड़े पहने हैं।
-
इस तस्वीर में हिना खान तीर धनुष ताने शिकार तलाश रही हैं।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा- मिलिए गोशा से, मेरा पहला इंडो- हॉलीवुड प्रोजेक्ट, डायरेक्टेड बाय वन एंड ऑनली राहत काज़मी, कंट्री ऑफ ब्लाइंड।