-
टीवी की तीन पॉपुलर एक्ट्रेस एक साथ पानी में गोते लगाते हुए दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर एरिका फर्नांडिस, पूजा बनर्जी और हिना खान की बिकिनी पहने स्विमिंग करते हुए ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। हिना और एरिका के फैन्स को दोनों का साथ में पिक्चर्स लेना काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, ऑनस्क्रीन एरिका और हिना कोमलिका और प्रेरणा के रूप में एक दूसरे की दुश्मन बनी नजर आती हैं। ऐसे में ऑफस्क्रीन दोनों को बेस्टीज बने देख इन एक्ट्रेस के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। तो वहीं हिना और एरिका के साथ-साथ इन तस्वीरों में पूजा बनर्जी भी नजर आ रही हैं। पूजा भी शो कसौटी जिंदगी की 2 शो में अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं। शो में पूजा कोमलिका की ननद और अनुराग की बहन बनी दिख रही हैं। एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' ये तीनों ग्लैमरस एक्ट्रेस एक साथ एक जगह पानी में खूब मस्ती करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं अंडरवॉटर एंजॉय करते हुए तीनों जलपरियां बनी दिख रही हैं, देखें तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें हिना खान के इंस्टा स्टोरी से ली गई हैं।)
-
एरिका फर्नांडिस, हिना खान और पूजा साथ में सेल्फी लेते हुए।
-
अंडरवॉटर मस्ती करते हुए हिना, एरिका और पूजा
-
पूल से बाहर आकर पोज के साथ सेल्फी लेते हुए 'कसौटी जिंदगी की' की एक्ट्रेस..
-
हिना खान और एरिका साथ में टाइम स्पेंड करते हुए…
-
पानी में मस्ती करतीं हिना और एरिका
-
स्विमिंग पूल में जलपरियां बनकर उतरीं 'कसौटी' एक्ट्रेसेस
-
एरिका, हिना और पूजा साथ में पोज मारते और पिक्चर्स लेते हुए
-
अंडरवॉटर एंजॉय करते हुए एरिका और हिना..
-
हिना खान शो कसौटी जिंदगी की में कमौलिका का किरदार निभा रही हैं।
-
शो में एरिका प्रेरणा बनी हैं.
-
प्रेरणा और अनुराग की लाइफ में कोमलिका ग्रहण बनी हुई है।
-
शो कसौटी जिंदगी की के कलाकार
