-
टेलीविजन इंडस्ट्री में हिना खान ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसी का नतीजा था कि उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने का मौका भी मिला। अब उनके नाम एक नया सम्मान जुड़ गया है। हिना खान को न्यूयॉर्क में हो रहे 'इंडिया डे परेड' के लिए निमंत्रण भेजा गया है। (फोटो सोर्स- @FIANYNJCTorg/twitter)
-
'इंडिया डे परेड' के लिए निमंत्रण मिलने के साथ ही हिना खान पहली टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें ये मौका मिल रहा है। बता दें कि ‘इंडिया डे परेड’ में हजारों भारतीय शामिल होते हैं। (फोटो सोर्स- @hinakhan/instagram)
-
हिना खान के फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को मिले इस सम्मान पर गर्व महसूस कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस उपलब्धि की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। (फोटो सोर्स- @hinakhan/instagram)
-
न्यूयॉर्क में इस साल 18 अगस्त को होने जा रहे ‘इंडिया डे परेड’ का थाम है- अपने सैनिकों का समर्थन करो, अपने सैनिकों को सलाम करो। इस दिन आर्म्ड फोर्सेज के पराक्रम और बलिदान को सम्मानित किया जाएगा। (फोटो सोर्स- @hinakhan/instagram)
बता दें कि हिना खान ने 'ये रिश्का क्या कहलाता है' से टीवी डेब्यू किया था। इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया।(फोटो सोर्स- @hinakhan/instagram) -
उनकी शोहरत के कारण ही बिग बॉस में भी उन्हें आने का मौका मिला था। हालांकि हिना ने ये शो तो नहीं जीता लेकिन दर्शकों का प्यार खूब पाया। (फोटो सोर्स- @hinakhan/instagram)
-
हिना खान का आखिरी टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 था। इस सीरियल में हिना कोमलिका नाम के नेगेटिव किरदार में थीं।(फोटो सोर्स- @hinakhan/instagram)