-
बिग बॉस के घर में हर सीजन में कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है। इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, विकास, लव त्यागी, पुनीश, बंदगी, हिना खान, सपना चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। इस वक्त घर दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। पहली टीम बनाई दिखाई दे रही है शिल्पा शिंदे की और दूसरी टीम है हिना खान की। इस बीच घर में कई बार ये लोग आपस में लड़े और भिड़े हैं। तो ऐसा कई बार हुआ जब हिना खान ने अपने को-कंटेस्टेंट को कुछ ज्यादा ही कह दिया। जानिए ऐसा कब-कब हुआ जब बिग बॉस के घर के अंदर हिना खान अपनी सीमा लांघते हुए नजर आईं।
-
अर्शी खान से झगड़े के दौरान हिना खान ने सबको अपने बयान से चौंका दिया था। हिना ने इस दौरान कहा था, 'अर्शी कपड़े फाड़ कर काम मिलेगा तुम्हें बाहर। '
-
हिना ने बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मेहजबीं को भी काफी कुछ कहा था।
-
हिना बोली थीं, 'आम आदमी घर में फ्री में एंटर हुआ है। इसलिए वह टास्क में ज्याता सहयोग नहीं दे रहे हैं। प्राइज मनी बचाने के लिए वह अपनी तरफ से ज्यादा एफर्ट्स नहीं कर रहे हैं।'
-
एक फन टास्क के दौरान शिल्पा ने हिना के लिए मजाक में कहा था कि वह ज्यादा मेकअप करती हैं।
-
वहीं हिना ने इस मजाक का जवाब सीरियस हो कर दिया। उन्होंने कहा, 'हमारे प्रोफेशन में जरूरत पड़ती है। आपकी आदत छूट गई होगी शायद।'
-
ढिंचैक पूजा के घर में एंटर होने के बाद हिना खान ने पूजा का बहुत मजाक उड़ाया था।
-
वहीं उन्होंने बाकी घर सदस्यों के साथ मिलकर उनकी खूब टांग भी खींची थी।
-
हिना ने शिल्पा की अंग्रेजी पर भी कॉमेंट किया था।
-
बिग बॉस ने शिल्पा को चिट्ठी पढ़ने के लिए दी थी। वहीं शिल्पा ने मानते हुए कहा था कि उनकी रीडिंग अच्छी नहीं है।
-
उनकी अंग्रेजी कमजोर है। इस बीच उन्होंने शिल्पा को कहा था, 'मेरी अंग्रेजी शिल्पा से बेहतर है। उन्हें अगर नहीं बोलनी आती तो वह ट्राय न करें।'
-
हिना खान के ऐसे बयान के बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सीजन 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान ने भी ट्वीट किया था।
-
ट्विटर पर उन्होंने लिखा था, 'क्या पढ़ना नहीं आना कोई बुरी बात है? अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती मतलब आप अनपढ़ हैं?'
हिना खान ने साउथ की एक्ट्रेस पर भी कॉमेंट किया था। -
हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट
-
हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट
-
हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट
-
हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट
-
हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट
-
हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट
-
हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट