-
बिग बॉस सीजन 11 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान इफ्तार पार्टी में पहुंची। हिना इफ्तार पार्टी में व्हाइट नेट जैकिट गाउन पहनकर पहुंची थीं। इस बीच हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर कीं। हिना की ये तस्वीरें फैन्स को तो खूब भायीं। लेकिन हिना को नापसंद करने वालों को उनका ये इफ्तार लुक बिलकुल पसंद नहीं आया। इस बीच हिना हेटर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तो हिना की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा,'रमजान के महीने में ऐसे कपड़े पहनना ठीक नहीं।' ज्यादातर लोग हिना के कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल करते नजर आए। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो हिना की तुलना कैटरीन कैफ, जरीन खान और जैकलीन फर्नांडीस के ड्रेसिंग सेंस से कर डाली। एक यूजर ने लिखा कि हिना से अच्छा ड्रेसिंग सेंस कैटरीना जरीन और जैकलीन का है उन्हें पता है कब ट्रेडिशनल कपड़े पहन कर कहां जाना है। जहां हिना हेटर्स ऐसे कमेंट्स करते दिखे, तो वहीं हिना के सपोर्ट में उनके फैन्स आ खड़े हुए। हिना फैन्स कई बार कहते दिखे कि इसमें आपको क्यों दिक्कत है, हिना को देखना पसंद नहीं तो उनकी प्रोफाइल में झांकना बंद करो। देखें हिना का ये लुक (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
टीवी एक्ट्रेस हिना खान आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं।
-
वहीं हिना खान की तरफ से उनके फैन्स लगातार उनका साथ देते नजर आते हैं।
-
पिछले दिनों भी हिना खान अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल कर दी गई थीं।
-
ट्रोल्स ने हिना को रमजान के महीने में 'पूरे कपड़े' पहनने की सलाह दी
-
हिना के फैन्स ऐसे लोगों को जवाब देते दिखे। फैन्स ने कहा कि किसी को उनके कपड़े देख कर जज नहीं करना चाहिए।
-
एक्ट्रेस हिना खान
-
बिग बॉस सीजन 11 की एक्स कंटेस्टेंट हिना
