-
हिना खान इंडियन टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। हिना का स्टाइल स्टेटमेंट उनके फैन्स आंख बंद करके फॉलो करते हैं। अपने ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन के लिए हमेशा लोगों के बीच पॉपुलर रहने वालीं एक्ट्रेस इस बार बंगाली दुल्हन बनी नजर आईं। हिना ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं। फोटोज में हिना बंगाली दुल्हन बनी बहुत सुंदर लग रही हैं। दरअसल, हिना खान ने ये लुक अपने शो 'कसौटी जिंदगी की 2' के एक एपिसोड के लिए लिया। शो में हिना कोमोलिका बनी हुई हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कोमलिका और अनुराग की शादी हो गई है। ऐसे में कोमलिका बनी हिना खान का ये अवतार उनके फैन्स को देखने को मिला। हिना खान ने ये ही फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट और स्टोरीज में शेयर की हैं, आप भी देखें (सभी तस्वीरें हिना खान के इंस्टा अकाउंट से ली गई हैं।):-
-
हिना खान ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर की हैं। तस्वीर में हिना ने कैप्शन में लिखा है- 'कोमोलिका स्वैग'।
-
लाल और ऑफ व्हाइट कॉम्बिनेशन में दुल्हन के जोड़े में हिना खान
-
एक्ट्रेस हिना खान तस्वीरों में बहुत सुन्दर लग रही हैं।
-
हिना खान शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं।
-
हिना खान की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
-
हिना के फैन्स एक्ट्रेस को कॉम्प्लिमेंट देते नहीं थक रहे हैं।
-
बता दें, शो कसौटी जिंदगी की 2 में हिना खान बनी कोमोलिका प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में दीवार बन कर आ गई है।
-
कोमोलिका शो में अब अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां खड़ी करती दिखाई देगी।
-
हिना खान के कोमोलिका कैरेक्टर को टीवी शो में काफी पसंद किया जा रहा है।
-
इससे पहले के शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार श्वेता तिवारी निभाती थीं। इस बार शो में एरिका फर्नांडिस प्रेरणा बनी हैं। वहीं पहले शो में कोमोलिका बनती थीं उर्वशी ढोलकिया, इस बार हिना खान कोमोलिका बनी हैं।