-
टीवी से बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाने वालीं हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के शरीर पर कीमोथेरेपी के उपचार के दौरान पड़े काले निशान दिख रहे हैं।
-
हिना खान इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलासा करने के बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी सेहत से जुड़े अपडेट और मोटिवेशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
-
हिना खान की किमोथेरेपी शुरू हो चुकी है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं। वहीं इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप हिना की बॉडी पर अलग ही तरह के निशान देख सकते हैं।
-
इन तस्वीरों में आप हिना के गर्दन और बाजू के नीचे काले जले हुए निशान देख सकते हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक स्पोर्ट्स टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं।
-
इन तस्वीरों में हिना के चेहरे पर थकान और एनर्जी लॉस बखूबी देखा जा सकता है। लेकिन इन सब के बावजूद हिना खान हर तस्वीर में मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “आप इस तस्वीर में क्या देख रहे हैं? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में आशा? ये निशान मेरे हैं, मैं इन्हें प्यार से अपनाती हूं क्योंकि यह मेरी प्रोग्रेस के पहले साइन हैं, जो मैं डिजर्व करती हूं।
-
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मेरी आंखों में उम्मीद मेरी आत्मा का रिफ्लेक्शन है, मैं अपनी टनल के आखिरी पर मौजूद लाइट को देख सकती हूं। मैं अपनी हीलिंग मेनिफेस्ट कर रही हूं। और मैं आपके लिए भी प्रार्थना कर रही हूं।”
(Photos Source: @realhinakhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के संगीत में दीपिका पादुकोण की पर्पल साड़ी ने चुराई महफिल, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!)
