-
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं हिना खान इन दिनों लंदन में हैं। एक्ट्रेस लंदन एक चैरिटी शो को अटेंड करने वहां गई हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताती हैं कि यह सिटी उनकी फेवरेट है। इसी के साथ ही हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में हिना खान काफी स्टाइलिश लग रही हैं। पिछली बार हिना ने धारीदार नेवी ब्लू और व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में अपनी बहुत सारी तस्वीरें शेयर की थीं। इस बार एक्ट्रेस मिनी स्कर्ट और स्टाइलिश शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं। यही तस्वीरें बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया के यूजर ने हिना खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना है कि हिना खान चैरिटी इवेंट के लिए लंदन गई हैं कम से कम वहां की तस्वीरें तो शेयर कर दें, देखें हिना खान की ये लंदन वाली तस्वीरें (फोटो सोर्स: हिना खान इंस्टाग्राम) :-
-
हिना खान अपने सोशल मीडिया अखाउंट से अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों लंदन में हैं।
-
तस्वीरों में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हिना कभी लॉन्ग ड्रेस पहन कर तो कभी स्टाइलिश शर्ट विद मिनी स्कर्ट पहन कर अपने फैशन का टशन दिखा रही हैं।
-
एक्ट्रेस लंदन में एक चैरिटी शो का हिस्सा बनने वहां गई हैं। एक्ट्रेस जब से लंदन पहुंची हैं- अपनी तस्वीरों के कई सारे एल्बम इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं।
-
सोशल प्लैटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें शेयर करने के चलते कुछ यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाया है।
-
ऐसे में यूजर्स हिना खान पर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे। एक यूजर ने लिखा-'अच्छे कपड़े पहनने से कुछ नहीं होता, स्टार की तरह रहो।'
-
एक यूजर ने लंदन से हिना के इतनी सारी तस्वीरें शेयर करने पर टांग खींचते हुए कहता है-'जहां चैरिटी के लिए गई हो वहां की भी पिक्चर्स पोस्ट करो।'
-
खबर है, एक्ट्रेस जल्द ही एकता कपूर के सीरियल में नजर आने वाली हैं। ऐसे में हिना खान के एक फैन ने उनके इस पोस्ट में हिना से रिक्वेस्ट की है।
-
यूजर कहता है कि 'हिना प्लीज तुम कमौलिका का किरदार मत करो, वह निगेटिव रोल है। तुम्हें अभी पॉजिटिव रोल मिलेंगे।' हिना खान अपकमिंग सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कमौलिका बन कर दर्शकों के सामने आएंगी।