-
हिना खान को एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' 2 में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। हिना खान इस शो में निगेटिव किरदार में नजर आईं। अब हिना खान इस शो में अपना आखिरी सीन शूट कर चुकी हैं। दरअसल, शो में कमोलिका के किरदार को विराम दिया गया है। ऐसे में हिना खान इन दिनों खुद के लिए टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं। हिना ने अपनी कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। हिना काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। हिना खान साथ ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी फोकस बनाए हुए हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म को हिना ने पिछले दिनों कान्स 2019 में प्रेजेंट किया था। ऐसे में वह रेड कार्पेट पर अपने सुपरस्टाइल के साथ पहुंची थीं। वहीं खबरें हैं कि हिना खान एकता कपूर के शो 'नागिन 4' में भी नजर आ सकती हैं। देखें हिना खान की तस्वीरें:-
-
हिना खान ने ये तस्वीरें हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैन्स के साथ शेयर की हैं।
-
हिना खान के फैन्स उन्हें हर रूप में देखना पसंद करते हैं।
-
जिस दिन से नागिन 3 खत्म हुआ है। फैन्स के बीच में नागिन 4 की चर्चा होने लगी थी। सोशल मीडिया पर हर तरफ नागिन 4 का नया प्रोमो छाया हुआ है।
-
प्रोमो में एक एक्ट्रेस नागिन के तौर पर दिखाई गई है। लेकिन सस्पेंस बरकरार है कि वह नई नागिन कौन है?
-
ऐसे में मौनी रॉय और सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी को लेकर कहा जाने लगा कि मौनी तो शो में नहीं होंगी। लेकिन सुरभि और अनीता शो में होंगी।
-
तो वहीं कयास लगाए जाने लगे कि शो में नई नागिन के तौर पर हिना खान भी हो सकती हैं।
-
बता दें, बेला, शेषा, सुमित्रा और विशाखा ये सभी किरदार एक बार फिर से नागिन 4 में दिखाई दे सकते हैं।
-
हिना खान के फैन्स ऐसी चाह रख रहे हैं कि काश नागिन 4 में हिना की एंट्री की बात सच हो। ये तो अब वक्त ही बताएगा कि हिना इस शो में हैं या नहीं।
