-
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। हिमेश न सिर्फ म्यूजिक कंपोजर हैं बल्कि वह सिंगर, डायरेक्टर, हीरो और प्रोड्यूसर भी हैं। इसके साथ ही हमेशा एनर्जी से भरपूर रहने वाले 50 साल के हिमेश अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर हैं। (Source: @realhimesh/instagram)
-
साल 1998 में आई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हिमेश बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे पहले सिंगर हैं जिन्हें उनके पहले गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर अवॉर्ड से नवाजा गया था। (Source: @realhimesh/instagram)
-
हिमेश रेशमिया ने ‘झलक दिखला जा’, ‘आशिक बनाया आपने’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हिमेश रेशमिया कभी सिंगर नहीं बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता चाहते थे कि हिमेश सिंगर बने। (Source: @realhimesh/instagram)
-
हिमेश रेशमिया ने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत की और आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर की लिस्ट में शामिल है। साल 2006 में उन्होंने अपना पहला एलबम ‘आप का सुरूर’ रिलीज किया और इस एल्बम से हिमेश रेशमिया रातों-रात स्टार बन गए। (Source: @realhimesh/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज भी इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में ‘आप का सुरूर’ सबसे ज्यादा बिकने वाला एलबम माना जाता है। इसके बाद हिमेश ने साल 2007 में फिल्म ‘आप का सुरूर’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। (Source: @realhimesh/instagram)
-
वक्त के साथ अपने करियर को उफान पर लाते लाते हिमेश रेशमिया की लाइफस्टाइल भी बदल गई। वहीं अगर हिमेश की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो 120 करोड़ रुपए के संपत्ति के मालिक हैं। (Source: @realhimesh/instagram)
-
उनकी ज्यादातर कमाई स्टेज परफॉर्मेंस और ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक प्रोडक्शन से होती है। इसके साथ ही हिमेश रियलिटी शोज में जज बनने के लिए भी वो मोटी रकम चार्ज करते हैं। वो ‘इंडियन आइडल’, ‘सारेगामापा’ जैसे रियलिटी शोज को जज कर चुके हैं। (Source: @realhimesh/instagram)
-
फीस की बात करे तो हिमेश एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर 2 करोड़ रुपए लेते हैं। वहीं एक गाना गाने के लिए वो 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करते हैं। किसी फिल्म में एक्टिंग करने के लिए वो 3 से 5 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। (Source: @realhimesh/instagram)
-
हिमेश रेशमिया मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। इसके साथ इनके पास मुंबई में अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है। हिमेश लग्जरी और रॉयल गाड़ियों के भी शौक़ीन है। उनके पास BMW 6 series है जिसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपए है। (Source: @realhimesh/instagram)
(यह भी पढ़ें: करिश्मा तन्ना ने बॉसी लुक में लगाया देसी तड़का, ब्लेजर और ट्राउजर के साथ कैरी की ट्रेडिशनल ज्वेलरी)
