-
पिछले काफी लंबे समय के बाद हिमेश रेशमिया सुर्खियों में आए है। लेकिन वे अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर। हिमेशिया 2006 से टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार पब्लिस प्लेस पर भी साथ देखा जाता है। आगे की स्लाइड क्लिक में पढ़ें डिटेल्स।
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक हिमेश रेशमिया और उनकी गर्लफ्रेंड जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों अगले साल तक शादी कर सकते हैं। सोनिया के करीब न सिर्फ हिमेश हैं बल्कि उनके बेटे स्वयं की भी उनसे काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। सोनिया और हिमेश पिछले काफी समय से एक साथ लिव-इन में रह रहे हैं। -
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय पहले हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी कोमल को तलाक दे दिया था। ऐसी कई खबरें सामने आई थीं जिनमें कहा जा रहा था कि सोनिया कपूर की वजह से एक्टर-सिंगर का तलाक हुआ है।