-

बिग बॉस 13 से सुर्खियों में आईं पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना हाल ही में उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केदारनाथ यात्रा की कुछ फोटोज शेयर किए हैं। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram)
-
इन तस्वीरों में उनका नॉन ग्लैमरस लुक साफ देखा जा सकता है। उनके माथे पर तिलक और चंदन है, सिर पर शॉल है, हाथो में ग्लव्स और बॉडी पर जैकेट। उनके लुक को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ पर काफी ज्यादा ठंड है। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram)
-
हिमांशी नो मेकअप लुक में एकदम सिंपल नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘यात्रा सफल हुई’। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram)
-
उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में हर हर महादेव लिख रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग उनसे आसिम रियाज को लेकर सवाल भी कर रहे हैं। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram)
-
दरअसल कुछ समय पहले खबर आई थी कि हिमांशी और आसिम का ब्रेकअप हो गया है। बिग बॉस के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और उसके बाद से दोनों डेट भी करने लगे थे। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram)
-
दोनों की लव केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर धमाल भी मचाया था। हालांकि मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये जोड़ी टूट चुकी है और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram)
-
बता दें, एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी ब्यूटी के लिए फेमस हिमांशी को ऐश्वर्या रॉय की कॉपी भी कहा जाता है। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram)
(यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा से पहले इन एक्ट्रेसेस को भी नेताओं से हुआ प्यार, जी रहीं खुशहाल मैरिड लाइफ)