-
बिग बॉस के घर से निकलकर जहां पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने शो की तैयारियों में बिजी हैं तो वहीं बाकी अन्य कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। जबकि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक दूजे संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर ताजा तस्वीरें आई हैं जिनमें आसिम अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी संग रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं। फोटो से दोनों की लव केमिस्ट्री साफ झलक रही है। अब यह प्यार सच है या झूठ यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो दोनों इश्क के खुमार में डूबे नजर आ रहे हैं। देखिए हिमांशी संग आसिम की तस्वीरें। (All Photos- Instagram)
-
हिमांशी और आसिम से पहले भी बिग बॉस के घर में आपने तमाम सिंगल्स को मिंगल होते देखा है, जिनमें कई शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो कुछ का अलगाव भी चुका है। प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी इसी घर के में मिले थे जो कि अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।
-
इन दोनों की कहानी बेहद दिलचस्प है, जिसमें हिमांशी ने अपना 9 साल का रिलेशनशिप तोड़ा है और आसिम के प्यार को कबूल किया है। फैंस को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
-
सीजन 13 के कुछ कंटेस्टेंट को भी हिमांशी आसिम संग फेक लगीं लेकिन इस लव स्टोरी में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त ही बताएगा।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमांशी को आसिम ने अपनी फैमिली से मिलवाया है। हिमांशी ने बताया वह बहुत शर्मा रही थी जब आसिम ने उन्हें अपने पिता से मिलवाया था। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि दोनों की जल्द शहनाई बज सकती है। गौरतलब कि शो में रहते ही आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।
-
हिमांशी, आसिम के भाई उमर रियाज के साथ भी काफी फ्रेंडली हो चुकी हैं।