-
हिमांशी खुराना का आज 33वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने देर रात बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (Photo-Insta/Himanshi khurana)
-
हिमांशी खुराना पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर हैं। जिन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने के बाद पूरे देश में खुद की अलग पहचान बनाई। (Photo-Insta/Himanshi khurana)
-
जिस दिन हिमांशी ने ‘बिग बॉस’ में एंट्री ली थी, आसिम रियाज को उनकी खूबसूरती से प्यार हो गया था। फिर कुछ दिनों तक फ्लर्ट करने के बाद आसिम ने हिमांशी को बताया कि वह उनसे प्यार करने लगे हैं।(Photo-Insta/Himanshi khurana)
-
मगर उस वक्त हिमांशी लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप में थीं और उनसे सगाई भी कर चुकी थीं। शुरुआत में उन्होंने आसिम के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया और कुछ ही समय बाद वो शो से बाहर भी हो गईं।(Photo-Insta/Himanshi khurana)
-
इसके बाद जब हिमांशी को आसिम को सपोर्ट करने का मौका मिला तो हिमांशी ने शो में दोबारा एंट्री ली। इस बार चीजें बदल चुकी थीं और हिमांशी के मन में भी उनके लिए फीलिंग्स आ गई थीं।(Photo-Insta/Himanshi khurana)
-
आसिम के प्यार के आगे हिमांशी पिघल गईं और उन्होंने 10 साल पुराना रिश्ता तोड़कर उन्हें हां कह दिया। शो के बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे टाइम तक डेट किया।(Photo-Insta/Himanshi khurana)
-
आसिम के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद हिमांशी को लोगों की नफरत का भी सामना करना पड़ा था, मगर दोनों साथ में खुश थे। फिर अचानक दोनों ने ब्रेकअप अनाउंस कर दिया।(Photo-Insta/Himanshi khurana)
