-
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले साल भर में जितना अपने गानों को लेकर चर्चा में रहीं उतना ही वह अपने रिलेशनशिप को लेकर भी रहीं। नेहा लंबे समय से एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि पिछले साल दिसंबर महीने में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हिमांश संग ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं। ब्रेकअप के लगभग 10 महीनों बाद हिमांश कोहली ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।
-
हिमांश कोहली ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, 'जो होना था वो हो गया है। मैं उसे बदल नहीं सकता। मैं अभी भी उनकी इज्जत करता हूं और उनके अच्छे की कामना करता हूं।'
-
हिमांश ने ये भी कहा कि, 'बुरे वक्त में भी मैंने और नेहा ने एक-दूसरे की इज्जत करना कम नहीं किया। वो शानदार कलाकार के साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं। मैं कामना करता हूं कि जिंदगी में वो जो भी चाहती हैं वो उन्हें मिले। अच्छी सेहत और खुशियां उनके पास रहे।'
-
हिमांश ने कहा कि अब भी अगर नेहा के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो करूंगा।
-
हिमांश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'हमारा सॉन्ग हमसफर (2018) सुपरहिट था। लोग अभी भी इसे पसंद करते हैं। इसलिए मैं नेहा के साथ काम करने के लिए कभी मना नहीं करूंगा।'
-
हिमांश ने कहा- मैं नेहा के साथ काम करने से क्यों मना करूंगा? अगर अच्छे ऑफर आते हैं तो एक प्रोफेशनल के तौर पर हम दोनों दोबारा काम करेंगे
-
बता दें कि पिछले साल हिमांश संग ब्रेकअप के बाद नेहा ने सोशल मीडिया में लिखा था कि, 'हां मैं डिप्रेशन में हूं। दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का शुक्रिया। आप मुझे सबसे बुरे दिन दिखाने में कामयाब रहे। बधाई हो, आप सफल हुए।'
