-
हिंदी सिनेमा की दिग्गज कलाकार हेमा मालिनी ने हाल ही में अपने एक सपने के साकार होने की बात कही। दरअसल, हेमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में हेमा मालिनी ने कहा, 'मेरे ख्वाबों में से एक ख्वाब आज पूरा होने जा रहा है। मेरा सपना था कि ईशा बेलेट डांस करते हुए सीता का किरदार निभाएं। यह सपना आज मुंबई में शाम को पूरा होगा। आप सभी उसकी सक्सेस के लिए प्रार्थना करें।' इसके बाद हेमा ने एक पोस्ट और जारी किया। इस बार पोस्ट के साथ हेमा मालिनी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। यह तस्वीरें हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की थीं जिनमें वह स्टेज पर परफॉर्म करती हुईं नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए हेमा ने लिखा, 'सब कुछ अच्छे से हो गया। सक्सेस, ईशा ने सीता का रोल किया, मैं ऑडियंस में बैठी उसे देख रही थी-पहली बार। पहली बार मैं स्टेज के इस तरफ थी। थोड़ा मुश्किल था मेरे लिए एडजेस्ट करना, लेकिन मैं खुश थी क्योंकि मेरी बेटी मेरा रोल कर रही थी।' देखें ईशा के स्टेज परफॉर्मेंस की ये खूबसूरत तस्वीरें, जो हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस के साथ शेयर कीं। (फोटो सोर्स: ट्विटर, सभी तस्वीरें ट्विटर से ली गई हैं। )
-
स्टेज पर परफॉर्म करती हुईं हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल
-
मुंबई में ईशा देओल का डांस परफॉर्मेंस था।
-
ईशा इस बेलेट डांस परफॉर्मेंस के दौरान सीता बनी थीं।
-
सीता के किरदार में डोली में जाती ईशा देओल
-
भगवान विष्णु के साथ विराजमान मां लक्ष्मी
-
एक्ट्रेस ईशा देओल
-
सीता का किरदार निभाते हुए ईशा देओल
-
सीता के रोल में सखियों संग खेलती ईशा
