-
हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक के निधन की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है। 68 वर्षीय पूर्व एक्ट्रेस ने 3 नवंबर, 2024 को अंतिम सांस ली। रिपोर्टों के अनुसार, वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं,हालांकि उन्होंने लापरवाही करते हुए डॉक्टर्स के पास जाने से इनकार कर दिया। बता दें, मिथुन चक्रवर्ती से तलाक लेने के बाद हेलेना ने फिल्मों में किस्मत आजमाई थी। 1980 की फिल्म ‘जुदाई’ से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द में उन्होंने ब्रिटिश रानी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। मगर 80 के दशक के आखिर में जब हेलेना को हिंदी फिल्मों में काम मिलना बंद हुआ तो वो अमेरिका शिफ्ट हो गईं। अमेरिका में रहते हुए, उन्होंने डेल्टा एयरलाइन्स में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम किया। ऐसे में चलिए जानते हैं हेलेना ल्यूक किन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Still From Film)
-
जुदाई (1980)
(Still From Film) -
साथ साथ (1982)
(Still From Film) -
ये नजदीकियां (1982)
(Still From Film) -
भाई आखिर भाई होता है (1982)
(Still From Film) -
दो गुलाब (1983)
(Still From Film) -
आओ प्यार करें (1983)
(Still From Film) -
रोमांस (1983)
(Still From Film) -
मर्द (1985)
(Still From Film) -
एक नया रिश्ता (1988)
(Still From Film)
(यह भी पढ़ें: फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस, देव आनंद ने रखा स्क्रीन नेम ‘तब्बू’)