-

भारी बारिश से महानगर में मंगलवार को जनजीवन प्रभावित हुआ। निचले इलाकों में पानी जमा होने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं जिससे सुबह के समय आने जाने वाले हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। (फोटो: अमित चक्रवर्ती)
-
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
-
कुर्ला, चेंबुर, तिलक नगर, अंधेरी, परेल और लोअर परेल जैसे निचले इलाके के साथ ही बगल के ठाणे, नवी मुंबई में पानी जमा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम से हो रही बारिश के कारण पालघर जिले में स्कूल बंद रहे। अंधेरी और चर्चगेट स्टेशनों के बीच पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवा कुछ समय तक प्रभावित हुई। सेंट्रल लाइन पर कुछ जगहों पर पानी जमा होने के कारण ट्रेन सेवा ठप रही। (फोटो: अमित चक्रवर्ती)
-
पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ शरत चंद्रायण ने बताया, ‘पाइंट खराबी के बाद हमारे कर्मचारी काम में जुट गए और इसे ठीक कर तुरंत ही सेवा बहाल कर दी गई।’ (फोटो: अमित चक्रवर्ती)
-
सेंट्रल रेलवे के मुख्य पीआरओ नरेंद्र पाटिल ने बताया, ‘सुबह के समय कुछ लाइनों पर पानी रहने के कारण कुछ गाड़ियां रद्द रही लेकिन दोपहर तक सेवा बहाल कर दी गई। हालांकि ट्रेनें देरी से चलीं।’ (फोटो: अमित चक्रवर्ती)
-
पिछले 24 घंटे में दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में 15.8 मिमी बारिश हुई जबकि सांताक्रूज मौसम स्टेशन द्वारा 61 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के निदेशक वी के राजीव ने कहा, ‘तटों से दूर हम अच्छे बादल देख रहे हैं और अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना है।’ (फोटो: अमित चक्रवर्ती)