-
भारी बारिश से मुंबई और इसके आसपास के इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों में जलजमाव हुआ है। रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से लोकल ट्रेन सेवाओं को रद्द करना पड़ा। इससे हजारों यात्री परेशान हुए। स्थानीय प्रशासन ने बारिश को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 283 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से शैक्षणिक संस्थान बंद रहे और सरकारी व निजी कार्यालयों में काफी कम उपस्थिति रही। बंबई हाई कोर्ट और अन्य अदालतें भी बंद रहीं। (स्रोत-पीटीआई)
-
महानगर निगम के आयुक्त अजय मेहता ने बताया, ‘पिछले 24 घंटे में अभूतपूर्व बारिश हुई है, जो सामान्य तौर पर दस दिन में होने वाली बारिश से ज्यादा है। मुंबई में 24 घंटे में 283 मिमी बारिश हुई।’ उन्होंने कहा,‘मुंबई में वार्षिक औसत बारिश का दस फीसद 24 घंटे के दौरान हुआ है जो कि सामान्यत: दस दिन में होती है।’ (स्रोत-पीटीआई)
बारिश से अभी शहर को राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे में भारी से अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है। बृहन्मुंबई नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी के मुताबिक मध्य मुंबई के वडाला में बिजली का करंट लगने से पांच साल के एक लड़के और 60 साल की एक महिला की मौत हो गई। गुरुवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण हवाई अड्डे पर उड़ानें संचालित हुईं लेकिन विमानों ने 45 मिनट के विलंब से उड़ान भरी और भारी बारिश के कारण तीन सेवाओं का मार्ग बदलना पड़ा। (स्रोत-पीटीआई) -
कई इलाकों में कमर भर जलजमाव के कारण यातायात में भी बाधा आई। बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। मेहता ने कहा कि महानगर में शुक्रवार को तीन मीटर तक ऊंची समुद्री लहरें देखी गईं और मुंबई में चार मीटर तक लहरें जा सकती हैं, एक सुबह दो बजे और दूसरी कल दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर। उन्होंने कहा,‘कल लहरों के ऊंची होने की संभावना को देखते हुए लोगों को समुद्र से दूर रहना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि वे समुद्र किनारे न टहलें। लोगों को घर से निकलने से पहले सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिस मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं वह यात्रा के लिए सुरक्षित है या नहीं।’(स्रोत-पीटीआई)
बारिश के कारण मुंबई, कुर्ला, चेंबूर, तिलक नगर, अंधेरी, पारेल, लोअर पारेल, ठाणे, नवी मुंबई और डोंबिवली सहित लगभग सभी निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। भारी बारिश के कारण शिवसेना को अपने स्थापना दिवस समारोह को रद्द करना पड़ा। मध्य रेलवे की सेवाएं जहां अब भी रद्द हैं, वहीं पश्चिम रेलवे की सेवाएं अंधेरी और विरार के बीच सीमित रही। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि वे तभी बाहर निकलें जब जरूरी हो। उन्होंने लोगों से समुद्र से दूर रहने की भी सलाह दी। (स्रोत-पीटीआई) -
भारी बारिश के कारण मुंबई में छह विद्युत स्टेशनों के बंद होने के कारण कुछ इलाके अंधेरे में डूब गए। बेस्ट के उप जनसंपर्क अधिकारी मनोज वराडे ने बताया, ‘मुंबई के कुछ इलाकों में हमने छह विद्युत स्टेशनों को एहतियात के तौर पर बंद किया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।’ (स्रोत-पीटीआई)
-
फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया कई यात्रियों के लिए वरदान साबित हुए। इसके जरिए लोगों को यातायात और रेलगाड़ी की जानकारी मिलती रही। बारिश को देखते हुए लोग कार पूलिंग की भी पेशकश कर रहे हैं। सुबह से ही सोशल मीडिया साइटों पर बारिश से उत्पन्न स्थिति के संदेश आने लगे जो देर रात तक जारी रहे। शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि मीठी नदी खतरे के निशान के आसपास बह रही है। उन्होंने लोगों से आपातकाल की स्थिति में अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की। (स्रोत-पीटीआई)
-
मूसलाधार बारिश से न केवल सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ बल्कि बॉलीवुड के कलाकारों को भी अपने शूटिंग स्थलों तक पहुंचने में काफी कठिनाई आ रही है। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विट किया, ‘भयावह अनुभव। मैं सुबह पौने छह बजे कभी नहीं उठती। और मुंबई की पानी भरी सड़कों पर तो कभी कार नहीं चलाना पड़ता।’ अभिनेता कुणाल खेमू ने कहा, ‘शूट पर जाने के लिए गाड़ी चला रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि नाव से वापस नहीं लौटना पड़ेगा।’ अभिनेत्री जूही चावला ने ट्विट किया, ‘मैं बारिश पसंद करती हूं। लेकिन बारिश में वाहन कैसे रेंग रहे हैं?’ (स्रोत-पीटीआई)
