-
बंगाली फिल्म एक्ट्रेस पाओली डाम सोमवार को अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन देव के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। पाओली ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म हेट स्टोरी से बॉलीवुड में पहचान बनाई थी। हेट स्टोरी में बेहद बोल्ड सीन देकर पाओली ने खूब सुर्खियां बटोरी थी हालांकि उन्हें बाद में हिन्दी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं मिला।
-
पाओली ने सोमवार को कोलकाता में अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन को वरमाला पहनाई। इस हफ्ते के अंत में अर्जुन के होमटॉउन गुवाहाटी में रिसेप्शन दिया जाएगा।
-
अर्जुन फिल्म इंडस्ट्री से ना होकर होटल कारोबार से जुड़े हैं। अर्जुन और पाओली की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए साल 2014 में हुई थी।
37 साल पाओली बंगला टेलिविजन में काम करती रही हैं। साल 2006 में उनकी पहली बंगला फिल्म रिलीज हुई और साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म चतरक में न्यूड सीन देकर वो सुर्खियों में आ गईं। -
पाओली की हिन्दी फिल्म हेट स्टोरी के भी दो और सिक्वल रिलीज हो चुके हैं। हालांकि इन फिल्मों में वो नहीं थी। इस फिल्म सीरीज को चौथा पार्ट अगले साल रिलीज होगा जिसमें उर्वशी रतौला नजर आएंगी।
-
पाओली डाम की शादी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं।
-
पाओली की गिनती बंगला फिल्म इंड्रस्टी की टॉप हीरोइनों में होती हैं।