-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप उन्हें ब्लैक कलर की शानदार ड्रेस में देख सकते हैं। उनके लिए यह ड्रेस कॉस्ट्यूम डिजाइनर लीपाक्षी ने किया है। इस ड्रेस को पहन कर सुरवीन ने जीक्यू इंडिया के इवेंट में रैंप वॉक भी किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुरवीन फिल्म "हेट स्टोरी 2" में काफी बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म पार्च्ड, अगली और डिस्को किंग में भी काम किया है। सुरवीन ने दिसंबर में अपनी शादी के बारे में खुलासा करके सभी को चौंका दिया था।
-
सुरवीन ने अपनी शादी का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट से पति के साथ तस्वीर शेयर करके किया था।
-
सुरवीन और उनके पति अक्षय की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए 2013 में हुई थी। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
-
दोनों ने साल 2015 में केवल परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के मुट्ठीभर दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।
-
सुरवीन का सपना था कि उनकी शादी कैसल के पास मौजूद चैपल में हो और इसके लिए इटली सही जगह थी। कपल अपनी शादी की घोषणा के लिए सही समय का इंतजार कर रहा था और उन्होने इसके लिए जनवरी 2018 को चुना था।
-
अक्षय ठक्कर पेशे से बिजनेसमैन हैं। एक्ट्रेस ने इस बात को सुनिश्चित किया था कि उनके द्वारा घोषणा करने से पहले कोई भी उनकी शादी की खबर को लीक ना करे।
-
फिल्मों की बात करें तो चावला ने पार्च्ड, अगली और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। इससे पहले उन्होंने जैज बी के साथ मित्रां दे बूट नाम के म्यूजिक वीडियो में काम किया था।
-
सुरवीन चावला ने इवेंट से इतर भी अपने इस गेटअप में तस्वीरें खिंचवाईं।
-
साल 2018 में शॉर्ट फिल्म छुरी में वह आखिरी बार नजर आई थीं।
-
फिलहाल उनके किसी नए प्रोजेक्ट के बारे में खबरें नहीं हैं।
-
(All Picture's Source: Instagram)
