-  

मिक्की वायरस, किस किस को प्यार करूं, पोस्टर बॉयज, बटरफ्लाई और जबरिया जोड़ी जैसी फिल्मों में काम चुकीं अभिनेत्री एली अबराम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। फिल्म में उनके कुछ सीन्स बाइक पर फिल्माए गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने महज 3 दिनों में बाइक की ट्रेनिंग ली और अब वह फर्राटेदार रेस भरती दिख रही हैं। जी हां, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर दी है। फिल्म 'मलंग' में अपने किरदार के लिए अभिनेत्री एली एवराम को बाइक चलाना सीखना पड़ा और उन्हें इस बात की खुशी है कि वह महज तीन दिन में बाइक चलाना सीख गईं। (All Pics- Instagram)
 -  
एली ने कहा, "मुझे बाइक चलाना सीखना पड़ा क्योंकि यह 'मलंग' में मेरी भूमिका के लिए जरूरी था। जब मुझे इसके बारे में बताया गया, तो मैंने ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। मेरे ट्रेनर ने मुझसे कहा कि अगर आप इसे अच्छी तरह से करती हैं, तो आप सिर्फ तीन दिन में सीख जाएंगी। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और मुझे विश्वास था, मैंने इसे ठीक तीन दिन में कर दिखाया।"
 एली ने कहा, "मैंने पहले दिन एक स्कूटर के साथ शुरुआत की और फिर मैंने दूसरे दिन बुलेट की सवारी की और तीसरे दिन तक, मैं यह सब अपने आप कर सकी। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में मैं बहुत कुछ नहीं बता सकती लेकिन यह बहुत बेहतरीन किरदार है।" -  
फिल्म के बहाने से ही सही एली ने आखिरकार बाइक चलाना तो सीख ली।
 मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, 'मलंग' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। -  
बात अगर एली की लव लाइफ की करें तो उनका नाम टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से जुड़ चुका है। वह पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में भी पहुंची थी लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। अब हार्दिक नताशा से सगाई कर चुके हैं और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एली अपने सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं। साथ ही अपने फिल्मी करिअर पर भी फोकस कर रही हैं।