-

सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो नच बलिए का सीजन 8 शुरू हो चुका है। अपनी शुरुआत के तीन हफ्तों के अंदर ही टॉप 10 टीआरपी में आकर इस शो ने सभी दर्शकों को चौंका दिया था। इसके पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कपल के बीच डांस और रोमांस का परफेक्ट मिक्स देखने को मिल रहा है। इसमें पहले गेस्ट जज के तौर पर ऋतिक रोशन आए थे। देश इस समय आईपीएल को सेलिब्रेट कर रहा है इसलिए अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ हरभजन सिंह डांस रिएलिटी शो में पहुंचे। (Image Source: Indian Express)
-
क्रिकेटर ने स्टेज पर पत्नी के साथ डांस किया। कपल ने जज सोनाक्षी सिन्हा, मोहित सूरी और टेरेंस लुईस को सरप्राइज कर दिया। प्रतियोगियों की गुजारिश पर हरभजन ने पहली बार टीवी पर अपनी लव स्टोरी सुनाई और कैमरे के सामने पहली बार गीता को प्रपोज किया। (Image Source: Indian Express)
-
हरभजन सिंह नच बलिए में अपनी 9 महीने की बच्ची हिनाया को लेकर भी आए थे। तीनों ने कैमरे के सामने इस तरह पोज दिया। (Image Source: Indian Express)
-
सोनाक्षी सिन्हा के मशहूर गानों पर हरभजन सिंह ने एक्ट्रेस के साथ डांस किया। (Image Source: Indian Express)
-
जब इतना काफी नहीं हुआ तो प्रतियोगियों, जज और क्रिकेटर ने शो में क्रिकेट खेला। जहां सोनाक्षी ने बैटिंग वहीं हरभजन ने बॉलिंग की। (Image Source: Indian Express)
-
कॉमेडियन भारती सिंह ने हरभजन सिंह को अपने साथ शो में भांगड़ा करवाया। (Image Source: Indian Express)
-
कोरियोग्राफर और जज टेरेंस लुईस हरभजन और गीता की बेटी हिनाया के साथ पोज देते हुए। (Image Source: Indian Express)