#HappyBirthdayHrithikRoshan: बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज 10 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2000 से 'कहो न प्यार है' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन की लाइफ में तमाम तरह के उतार चढ़ाव आए। स्टार किड होने पर भी उन्हें तमाम तरह की कठनाइयों का सामना करना पड़ा। आज बॉलीवुड में ऋतिक रोशन की गिनती टॉप एक्टर्स में आती है। उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स से ही नहीं बल्कि डांस से भी दर्शकों का दिल जीता है। फैंस और बी-टाउन के तमाम यंगस्टर्स ऋतिक को अपना आइडल मानते हैं। लोग उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं। आज हम आपको ऋतिक के फिल्मी करिअर के अलावा उनकी निजी लाइफ से जुड़े उन किस्सों के बारे में बताएंगे जिनसे शायद आप अंजान हैं। यदि आपके भी ऋतिक पसंदीदा स्टार हैं तो आपको भी उनकी लाइफ से जुड़ी इन बातों के बारे में जानकारी होना चाहिए। आइए डालते हैं ऋतिक की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ पर एक नजर। (All Pics- Instagram) -
ऋतिक बॉलीवुड को वह अभिनेता हैं जो अपनी पहली फिल्म के जरिए ही दर्शकों के दिलों पर छा गए थे। अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है।
-
फिल्म कहो न प्यार है ने तमाम अवॉर्ड्स भी बटोरे थे। फिल्म के सॉन्ग 'एक पल का जीना' का आइकोनिक डांस मूव्स ने तो यंगस्टर पर जादू कर दिया था। अभी भी ऋतिक किसी भी इवेंट में जाते हैं तो वो स्टेप्स किए बिना इवेंट खतम नहीं होता है।
ऋतिक को अपनी डेब्यू फिल्म में अपनी 11वां उंगली के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तब राकेश रोशन ने सोच लिया था कि वह अपने बेटे की 11वीं उंगली की सर्जरी करा देंगे। ऋतिक भी इस ऑपरेशन के लिए तैयार थे। हालांकि बाद में ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जब भगवान ने उसे ये उंगली दी है तो हम होते कौन हैं अलग करने वाले। बाद में ऋतिक ने मां की बात मान ली और अपनी उंगली को नहीं हटवाया और उन्हें कभी भी किसी फिल्म में इस वजह से दिक्कत नहीं हुई। कभी कभी यह उंगली डांस में दिखती है। -
बचपन में ऋतिक को हकलाने की समस्या थी लेकिन बड़े होकर वह कमाल की डॉयलॉगबाजी करते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि ऋतिक रोशन की ब्रेन की सर्जरी भी हो चुकी है। इस बात की जानकारी उनकी मां पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर उनके 46वें जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं, जिनमें ऋतिक हॉस्पिटल में भर्ती दिख रहे हैं। यह सर्जरी ऋतिक की युवास्था के दौरान हुई थी। ऋतिक की मां ने तस्वीरों के साथ बेटे के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखी है, जिस पर तमाम स्टार्स ने उनके जब्जे को सलाम किया है।
ऋतिक रोशन के घर का नाम डुग्गू है। उनका पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है। उनके पिता राकेश नागराथ और दादा का नाम रोशन लाल नागराथ था। ऋतिक की मां पिंकी रोशन एक फिटनेस फ्रीक महिला हैं। आए दिन ही वह जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऋतिक रोशन चेन स्मोकर भी रह चुके हैं, लेकिन 'हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग' नाम की किताब पढ़ने के बाद उन्होंने सिगरेट की लत छोड़ दी। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताई। 2 बच्चों के पिता ऋतिक रोशन 46 की उम्र में भी यंग दिखते हैं। -
ऋतिक ने कई सारे सुपरहिट मूवी किए है जैसे कि बैंग बैंग, अग्निपथ, वॉर, काबिल, धूम 2, कोई मिल गया, सुपर 30, क्रिस, धूम 2, मिशन कपूर जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में हैं। लक्ष्य फिल्म को भी लोगों ने खूब सराहा था लेकिन बॉक्सऑफिस पर फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन कहानी खूब सराही गई।