-
जरीना वहाब का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 17 जुलाई 1959 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्हें तेलुगू, उर्दू, अंग्रेजी के साथ ही हिंदी भाषा का भी ज्ञान है। अपने अपियरेंस के लिए राजकपूर ने नकारात्मक फीडबैक मिलने की वजह से वहाब ने पार्टियों में जाना शुरू किया और वहां नजर में आने के बाद उन्हें कास्ट किया गया। इस साल एक्ट्रेस अपना 58वां जन्मदिन मनाएंगी। (Image Source: Express Archive)
-
जरीना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत देव आनंद की 1974 में आई फिल्म इश्क इश्क इश्क से की थी। (Image Source: Express Archive)
-
जरीना को बसु चैटर्जी की चित्तचोर से पहचान मिली। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। (Image Source: Express Archive)
-
जरीना ने हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है। (Image Source: Express Archive)
-
करण जौहर की माई नेम इज खान में जरीना ने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया था। इस समय वहाब फिल्मों और टीवी शो में ज्यादातर मां के रोल निभाती हैं। (Image Source: Express Archive)
-
कलंक का टीका की शूटिंग के दौरान वहाब अपने को-स्टार आदित्य पंचोली के नजदीक आईं जो उनसे 6 साल जूनियर थे। दोनों ने 1986 में शादी कर ली। कपल के दो बच्चे सना और सूरज पंचोली हैं। (Image Source: Express Archive)