-
संजीव कुमार का असली नाम हरीभाई जरीवाला था और करीबी लोग उन्हें हरीभाई कहते थे। उनका जन्म 9 जुलाई 1938 को हुआ था।
-
संजीव कुमार मुंबई में अपना खुद का बंगला खरीदना चाहते थे लेकिन इसे खरीदने में उन्हें काफी परेशानी आ रही थी, दरअसल जब भी उन्हें कोई बंगला पसंद आता और उसके लिए पैसे जुटाते तब तक उस बंगले के रेट बढ़ जाते। कुछ सालों तक ऐसा चलता रहा। एक घर को लेकर बात बनी भी थी लेकिन वो प्रॉपर्टी कानून के पचड़े में फंस गई और मामला कोर्ट में पहुंच गया जब तक केस सुलझता तब तक संजीव कुमार की मौत हो चुकी थी और उनकी बंबई में बंगला खरीदने की इच्छा अधूरी रह गई। गौरतलब है कि वे 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में संजीव कुमार का देहांत हो गया था।
-
संजीव कुमार के परिवार के ज़्यादातर सदस्यों की मौत 50 से कम उम्र में हुई थी। जब उनके छोटे भाई की भी कम उम्र में मौत हो गई, तब संजीव को गहरा सदमा लगा था, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा न जी पाने का डर बैठ गया और आखिरकार वे भी 47 की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
-
संजीव कुमार को को-स्टार के तौर पर अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन काफी पसंद थी। उन्हें जया और अपनी जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखना भी काफी अच्छा लगता था।
-
संजीव कुमार का जिन भी महिलाओं के साथ अफ़ेयर रहा उन पर वे काफी शक किया करते थे। दरअसल संजीव को लगता था कि उनके साथ समय बिताने वाली उनकी गर्लफ्रेंड्स संजीव को नहीं बल्कि उनके पैसों को चाहती हैं। इसी धारणा के चलते उन्होंने कभी शादी नहीं की या यूं कहें कि शादी हो नहीं पाई और आखिरकार 47 साल की उम्र में मरते वक्त भी वे गैर-शादीशुदा थे।
-
हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी हेमा मालिनी: द ऑथराइज़्ड बायोग्राफी में बताया था कि जीतेंद्र और संजीव कुमार, जो उस दौर के बड़े अभिनेता थे, हेमा के पास शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे लेकिन वो धर्मेन्द्र थे जो हेमा का दिल जीतने में कामयाब रहे।