-
बॉलीवुड पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही फिल्म दंगल में आमिर खान की पत्नी का रोल करने वाली साक्षी तंवर आज अपना बर्थडे मना रही हैं। टीवी की इस फेमस बहू ने बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह दूरदर्शन के अलबेला सुर मेला प्रोग्राम को होस्ट करती थीं।
-
एक्टिंग के अलावा उन्होंने डायेरक्शन में भी अपना हाथ आजमाया है। वह साल 2009 में आने वाली टीवी सीरीज सम्मान एक अधिकार में अपने डायरेक्शन स्किल्स भी दिखा चुकी हैं।
साक्षी समय की पाबंद हैं वह कभी भी शूटिंग पर देरी से नहीं पहुंचतीं। -
साक्षी का मानना है कि टीवी शो बालिका वधु में निभाया टीपरी का उनका किरदार बतौर एक्टर उनके लिए एक अहम एक्सरसाइज थी।
-
साक्षी की फेवरेट फिल्म देव आनंद की गाइड और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान की सदाबहार फिल्म शोले है।
