-
23 अगस्त 1944 को सायरो बानो का जन्म एक्ट्रेस नसीम बानो और प्रोड्यूसर मियां एहसान-उल-हक के घर हुआ था। 16 साल की उम्र में सायरा साल 1961 में सायरा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। जंगली फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत बानो ने शम्मी कपूर के साथ की थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन मिला था। एक्ट्रेस इस साल अपना 73वां जन्मदिन रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
साल 1963-1969 तक सायरा बानो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरे नंबर की एक्ट्रेस थीं। (Image Source: Instagram)
-
सायरा बानो अपनी दादी मां के काफी करीब थीं जो उन्हें गाना सिखाया करती थी। एक्ट्रेस बनने से पहले वो खुद एक गायिका बनना चाहती थीं। (Image Source: Instagram)
-
सायरा बानो राजेंद्र कुमार से प्यार करती थीं लेकिन इस प्यार को मुकाम नहीं मिल पाया और साल 1966 में उन्होंने खुद से दोगुनी उम्र के दिलीप कुमार के साथ शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। (Image Source: Instagram)
-
डेली भास्कर को दिए इंटरव्यू में सायरा ने बताया था कि वो बचपन से दिलीप कुमार की फैन थी। मैग्जीन से उनकी तस्वीरों को काटकर उ्नहें कार्डबोर्ड में चिपकाकर अपने तकिए के नीचे रखा करती थीं। (Image Source: Instagram)
