-
भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। एक्टर भोजपुरी के साथ ही तमिल और मलयालन सिनेमा में भी काम कर चुके हैं। मशहूर होने से पहले रवि ने महेश कुमार के प्रोडक्शन में आतंक काम किया था। रवि किशन इस साल अपना 48वां जन्मदिन मनाएंगे। (Image Source: Express Archive)
-
बॉलीवुड में सफलता ना मिलने के बाद रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा का रुख किया और वहां उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। उन्हें भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। (Image Source: Express Archive)
-
रवि किशन की अपनी पत्नी प्रीती से मुलाकात 11वीं कक्षा में हुई थी। कपल के चार बच्चे हैं। (Image Source: Express Archive)
-
रवि किशन ने राज पिछले जन्म का और राखी का स्वयंवर सहित कई रिएलिटी शो को होस्ट किया है। इसके अलावा कलर्स पर आने वाले शो झलक दिखला जा के सीजन 5 के साथ ही बिग बॉस में हिस्सा ले चुके हैं। (Image Source: Express Archive)
-
बिग बॉस में हिस्सा लेना उनके लिए फायदेमंद रहा क्योंकि इसके बाद लोग उन्हें जानने लगे और फिल्मों के काफी ऑफर मिले। (Image Source: Express Archive)
-
रवि किशन ने कांग्रेस पीर्टी के टिकट पर जौनपुर से 2014 का आम चुनाव लड़ा था। लेकिन हार मिली। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने भापजा ज्वाइन कर ली है। (Image Source: Express Archive)