-
20 अगस्त 1976 को रणदीप हुड्डा का जन्म हरियाणा के रोहतक में डॉक्टर रनबीर हुड्डा और आशा हुड्डा के घर हुआ था। रणदीप के पिता पेशे से सर्जन जबकि मां समाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही भाजपा नेता हैं। जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक्टर ने शुरुआती पढ़ाई मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से की। जहां स्विमिंग में हिस्सा लेकर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते। इस साल एक्टर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Image Source: Instagram)
-
बचपन में रणदीप के माता पिता ने मिडिल ईस्ट में काम करने के लिए उन्हें दादी के पास छोड़ दिया था। दादी के साथ रहने के अपने अनुभव को उन्होंने बहुत बुरा बताया था। (Image Source: Instagram)
-
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के दौरान रणदीप को वहां रहने के लिए बहुत सी नौकरी करनी पड़ी थीं जिसमें गाड़ियों को साफ करना, टैक्सी चलाना और वेटर का काम करना शामिल है। (Image Source: Instagram)
-
2001 में मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' के जरिए रणदीप ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के रिलीज होने के चार साल बाद उन्हें अपनी दूसरी फिल्म 'डी' मिली। फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर को सफलता दिलाने का काम किया मिलन लूथरिया की वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई ने। (Image Source: Instagram)
-
रणदीप अकेले ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं जो रेग्युलर तौर पर प्रोफेशनल घुड़सवारी कार्यक्रम जैसे पोलो और शो जपिंग में हिस्सा लेते हैं। मुंबई में एक्टर के पास 6 घोड़े हैं। (Image Source: Instagram)
-
2006 से लेकर 2008 तक रणदीप ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन को डेट किया था। बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। बाद में एक इंटरव्यू में हुड्डा ने अपने ब्रेकअप को सबसे सही चीज बताया था। (Image Source: Instagram)